Published 17:19 IST, November 1st 2024
IND v NZ: रूठी किस्मत ने कराई 'तौबा', तीसरे टेस्ट में रनआउट हुए कोहली; फैंस का टूटा दिल
भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ कहे जाने वाले विराट कोहली की किस्मत उनकी तौबा करा दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोहली का फ्लॉप शो जारी है।
- खेल
- 2 min read
IND v NZ: रूठी किस्तम ने विराट कोहली ( Virat Kohli ) की तौबा करवा दी है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज कोहली (Kohli) का न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में फ्लॉप शो जारी है। कोहली (Kohli) न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को मुंबई ( Mumbai ) के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हुए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में रनआउट हो गए हैं।
विराट कोहली ( Virat Kohli ) सिंगल लेने के लिए दौड़े थे। वो जोखिम लेकर एक रन के लिए दौड़े, वो रन पूरा भी कर लेते, लेकिन कोहली (Kohli) की किस्मत इतनी खराब थी कि डायरेक्ट थ्रो लग गया और वो रनआउट हो गए।
कोहली (Kohli) के रनआउट का वीडियो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया है, जो फैंस का दिल तोड़ रहा है। ये रनआउट रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) के ओवर में हुआ। मिड विकेट पर फील्डिंग के लिए खड़े न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) ने चुस्ती-फुर्ती दिखाते हुए रॉकेट की तरह थ्रो मारा, जो सीधा विकेट पर जाकर लगा और कोहली (Kohli) का खेल खत्म हो गया।
पिछले दो मैचों की तरह इस मैच में भी भारतीय बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के खिलाफ धराशाई होती नजर आ रही है। कोहली के रूप में भारत का चौथा विकेट गिरा है। भारत ने 86 रन पर 4 विकेट गंवाए और वो अभी भी 149 रन पीछे है।
पहले ही दिन भारत की हवा टाइट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारत की हवा टाइट हो गई है। न्यूजीलैंड ने पहले दिन शुक्रवार को ही भारत के 4 विकेट गिरा दिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत 4 भारतीय खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। न्यूजीलैंड के पहली पारी के 235 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया पहले ही दिन लड़खड़ा गई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 86 रन बनाए और 4 विकेट खो दिए। भारत न्यूजीलैंड से अभी भी 149 रन पीछे है।
Updated 19:11 IST, November 1st 2024