Published 17:13 IST, September 30th 2024
पंत ने चढ़ा दी थी कोहली की 'बलि', लेकिन बांग्लादेश की मूर्खता ने दे दिया जीवनदान; फिर जो हुआ...VIDEO
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कानपुर टेस्ट में कोहली की 'बलि' चढ़ा ही दी थी, लेकिन बांग्लादेश की मूर्खता से कोहली को जीवनदान मिला और वो बच गए।
Advertisement
IND v BAN: बारिश के कारण तीन दिन बाद शुरू हुए भारत और बांग्लादेश ( Bangladesh ) के कानपुर टेस्ट (Kanpur Test) ने फैंस का रोमांच का ऐसा डोज दिया है, जिसका वो बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। भारतीय खिलाड़ियों ने टेस्ट (Test) में T20 का मचा दिया है, जिससे फैंस काफी खुश हैं।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच इस मुकाबले में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल मैच के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने लगभग विराट कोहली की बलि चढ़ा दी थी, लेकिन बांग्लादेश की मूर्खता की वजह से कोहली (Kohli) को जीवनदान मिल गया। पूरा मामला क्या है, आइए बताते हैं।
Advertisement
आधी पिच पर बुलाकर दी गोली
दरअसल ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने विराट कोहली ( Virat Kohli ) को आधी पिच पर बुलाकर गोली दे दी। हुआ यूं कि भारत के 3 विकेट गिर चुके थे और कोहली (Kohli) और पंत (Pant) क्रीज पर मौजूद थे। कोहली (Kohli) बल्लेबाजी कर रहे थे। खालिद अहमद (Khaled Ahmed) की गेंद पर डिफेंस कर कोहली (Kohli) ने रन चुराना चाहा। पंत (Pant) भी नॉनस्ट्राइकर एंड से रन लेने दौड़े, जब कोहली (Kohli) आधी पिच पर पहुंचे तो पंत (Pant) ने रन भागने से मना कर दिया।
Advertisement
कोहली (Kohli) क्रीज से बहुत दूर आ चुके थे और उन्होंने हार मान ली थी, लेकिन बांग्लादेश ( Bangladesh ) की खराब फील्डिंग के कारण कोहली (Kohli) को आसान रन आउट पर भी जीवनदान मिल गया, जिसके बाद पंत (Pant) ने खैर मनाई और कोहली (Kohli) के गले लगे और उनसे माफी मांगी।
इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। कोहली (Kohli) आज शानदार फॉर्म में नजर आए और बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर खैर ली। रन मशीन कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 35 गेंदों पर 47 रन बनाए हैं और इसी के साथ एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम किया है।
Advertisement
कोहली (Kohli) सबसे तेज 27 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। किंग कोहली (King Kohli) ने क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में भारत ने उधेड़ी बांग्लादेश की बखिया, रिकॉर्ड तोड़ बना डाला टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक
Advertisement
17:13 IST, September 30th 2024