Download the all-new Republic app:

Published 19:04 IST, September 19th 2024

आईएलटी20 ने स्टार खिलाड़ियों रॉय, होप और वेड से अनुबंध किया

डीपी वर्ल्ड अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 की छह फ्रेंचाइजी ने तीसरे सत्र के लिए जेसन रॉय, मैथ्यू वेड और शाई होप जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ अनुबंध किया है।

Follow: Google News Icon
×

Share


ILT20 | Image: Special Arrangement

ILT20: डीपी वर्ल्ड अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 की छह फ्रेंचाइजी ने अगले साल 11 जनवरी से नौ फरवरी तक होने वाले तीसरे सत्र के लिए जेसन रॉय, मैथ्यू वेड और शाई होप जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ अनुबंध किया है।

नए खिलाड़ियों से अनुबंध करने की ‘विंडो’ (समय-सीमा) जून में शुरू हुई थी जो पिछले रविवार को संपन्न हुई।अगले सत्र में रॉय (शारजाह वॉरियर्स), फखर जमां (डेजर्ट वाइपर्स), होप (दुबई कैपिटल्स), लॉकी फर्ग्युसन (डेजर्ट वाइपर्स), रोस्टन चेस (अबु धाबी नाइट राइडर्स), वेड (शारजाह वॉरियर्स), इब्राहिम जादरान (गल्फ जाइंट्स) और रोमारियो शेफर्ड (एमआई एमिरेट्स) टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगे।

टूर्नामेंट के मैच अबु धाबी, दुबई और शारजाह में होंगे। इस प्रतियोगिता में दुनिया के कुछ शीर्ष खिलाड़ी खेलने वाले हैं जिनमें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वार्नर और श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका भी शामिल हैं। उनके साथ वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी जैसे सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड और रोवमैन पॉवेल भी अपनी ऑलराउंड क्षमताएं दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें- Duleep Trophy: श्रेयस अय्यर फिर विफल, मजबूत शीर्ष क्रम से भारत डी के पांच विकेट पर 306 रन | Republic Bharat

Updated 19:04 IST, September 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.