पब्लिश्ड 12:42 IST, January 7th 2025
अगर दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया WTC 2025 का फाइनल, तो टेम्बा बावुमा रच देंगे इतिहास, बनेंगे दुनिया के पहले कप्तान
दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला 11 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का बेहतरीन मौका है।
- खेल
- 4 min read
Temba Bavuma can Makes Record in WTC 2025 : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टेस्ट सीरीज में हारने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुका है। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया की एंट्री हो चुकी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिए क्रिकेट का मंच पूरी तरह से सज चुका है। ये मुकाबला 11 जून को लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा। इसके पहले अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका पहले ही WTC 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार टेम्बा बावुमा की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन कर WTC 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
अब दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला 11 जून को गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। वहीं इस दौरान दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का अवसर है, लेकिन इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए उन्हें पहले अपनी कप्तानी में WTC 2025 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देनी होगी। अगर हम टेम्बा बावुमा की कप्तानी की बात करें तो पिछले कुछ समय में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन किया है। बीते 9 टेस्ट मैचों में से टेम्बा बावुमा ने अपनी टीम को 8 मुकाबलों में जीत से नवाजा है। अब अगर टेम्बा बावुमा अपनी कप्तानी में WTC 2025 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा देते हैं तो ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले कप्तान बन जाएंगे।
टेम्बा बावुमा बना सकते हैं ये रिकॉर्ड, बन जाएंगे दुनिया के पहले कप्तान
अगर हम बीते समय की बात करें तो पिछले कुछ समय में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टेस्ट क्रिकेट में टेम्बा बावुमा की कप्तानी में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि वो आज WTC 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बने। अगर टेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी टीम WTC 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दे तो वह बिना एक भी मुकाबला हारे लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे। वैसे उनकी कप्तानी में पिछले 9 टेस्ट मैचों की बात करें तो ये लक्ष्य बिलकुल भी कठिन नहीं दिखाई दे रहा है। बीते 9 टेस्ट मैचों में से बावुमा ने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को 8 में जीत दिलाई है। वैसे इसके पहले बिना कोई टेस्ट हारे लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में बावुमा के साथ ऑस्ट्रेलिया के वारविक आर्मस्ट्रांग का नाम भी आता है। वारविक आर्मस्ट्रांग ने भी साल 1902 से लेकर 1921 तक लगातार 8 टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान लगातार जीत हासिल की थी। अगर बावुमा WTC 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा देते हैं तो उनकी लगातार 9वीं टेस्ट मैच में जीत होगी, जो कि आज तक कोई भी कप्तान नहीं कर पाया है।
बिना हारे लगातार टेस्ट क्रिकेट में जीतने वाले कप्तानों में रहाणे का नाम भी शामिल
- वारविक आर्मस्ट्रांग (ऑस्ट्रेलिया) - 8 जीत, 2 ड्रॉ (1902-1921)
- टेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका) - 8 जीत, 1 ड्रॉ (2023-2025)
- ब्रायन क्लोज (इंग्लैंड) - 6 जीत, 1 ड्रॉ (1949-1976)
- चार्ल्स फ्राई (इंग्लैंड) - 4 जीत, 2 ड्रॉ (1896-1912)
- अजिंक्य रहाणे (भारत) - 4 जीत, 2 ड्रॉ (2017-2021)
अब तक ऐसा रहा है बावुमा का टेस्ट करियर
टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं अगर हम उनके टेस्ट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुल 63 टेस्ट मैचों की 108 पारियों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने कुल 3606 रन बनाए हैं इसमें से उन्होंने 4 शतक और 24 अर्द्धशतक लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका को काफी लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार है अब बावुमा अपनी टीम के इस सूखे को खत्म कर पाएंगे या नहीं ये 11 जून को होने वाले मुकाबले में पता चलेगा। फिलहाल अभी तक बतौर कप्तान बावुमा एक भी मैच नहीं हारे हैं।
यह भी पढ़ेंः सैम कोंस्टास के लिए ‘विशेष आयोजन’ है ‘गुलाबी टेस्ट’
अपडेटेड 12:42 IST, January 7th 2025