Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:40 IST, December 9th 2024

ट्रेविस हेड के चक्कर में फंस गए सिराज, पिच पर 'तू-तू मैं-मैं' के बाद एक्शन, ICC ने लगाया जुर्माना

Travis Head Mohammed Siraj Controversy: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान हुई घटना के लिए दंडित किया गया है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Travis Head reacts after he is bowled out by Mohammed Siraj during the day two of the second cricket test match between Australia and India at the Adelaide Oval | Image: AP Photo

Travis Head and Mohammed Siraj Controversy: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान मैदान पर हुई घटना के लिए दंडित किया गया है। आपको बता दें कि सिराज और ट्रेविस हेड के बीच एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भयंकर बवाल देखने को मिला था।

सिराज ने ट्रेविस हेड को आउट कर आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पवेलियन जाने का इशारा किया था। जवाब में, हेड ने सिराज से कुछ अपशब्द कहे और फिर घरेलू दर्शकों की तालियों के बीच मैदान से बाहर चले गए।

सिराज को क्या मिली सजा?

सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद उनकी मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है, जो "ऐसी भाषा, क्रिया या हाव-भाव का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक है या जो आउट होने पर बल्लेबाज से आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकता है।"

हेड को भी ICC ने दी सजा

हेड को भी खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया था, जो "किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायक कर्मियों, अंपायर या मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार" से संबंधित है।

सिराज और हेड को उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक मिला, जो पिछले 24 महीनों के भीतर उनका पहला अपराध था। दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अपराधों को स्वीकार किया और मैच रेफरी रंजन मदुगले द्वारा प्रस्तावित प्रतिबंधों को स्वीकार किया।

अपडेटेड 17:40 IST, December 9th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: