Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:49 IST, July 23rd 2024

ICC ने की USA क्रिकेट पर कड़ी कार्रवाई, किया 12 महीनों के लिए सस्पेंड, क्या है वजह?

आईसीसी ने अमेरिका क्रिकेट को 440 वॉल्ट का करारा झटका दिया है। अमेरिका क्रिकेट को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने 12 महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
USA cricket team | Image: AP

Cricket News: आईसीसी ने अमेरिका क्रिकेट को 440 वॉल्ट का करारा झटका दिया है। अमेरिका क्रिकेट को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने 12 महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही आईसीसी ने अमेरिकी क्रिकेट को ये चेतावनी दी है कि वे अपने काम करने की प्रक्रिया में सुधार करें।

अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए पहली बार इस देश में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था। मेजबान होने के नाते अमेरिका को इसमें सीधे एंट्री मिली थी और प्रवासियों से भरी इस टीम ने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल भी जीता था। आखिर किस वजह से आईसीसी ने उठाया इतना बड़ा कदम? क्या है इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं

आईसीसी ने किया अमेरिका क्रिकेट को सस्पेंड 

आईसीसी ने अमेरिका क्रिकेट से कहा है कि वह इस सस्पेंशन के दौरान अपने कामकाज के प्रक्रिया में सुधार करे ताकि जिन नतीजों की उससे उम्मीद की जा रही है वो उन्हें हासिल करे। अगर ऐसा नहीं हो पता है तो फिर अमेरिका क्रिकेट को लंबे समय के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। ये फैसला सोमवार को श्रीलंका के कोलंबो में हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में लिया गया है। इस बैठक में अमेरिका द्वारा टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के रिव्यू का फैसला भी किया गया जिसमें विश्व संस्थान के कई आधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है।

अमेरिका क्रिकेट बोर्ड में प्रशासन ठीक नहीं: ICC

आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि अमेरिका क्रिकेट बोर्ड में प्रशासन ठीक नहीं है और इसलिए वह मौजूदा समय में आईसीसी के मानको में फिट नहीं बैठता है। अमेरिका के साथ चिली क्रिकेट को भी 12 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। आईसीसी ने बयान में कहा, "अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट चिली, दोनों बोर्ड को आधिकारिक तौर पर 12 महीने का नोटिस दिया गया है ताकि वह अपने कामकाज में सुधार करें और आईसीसी मेंबरशिप के जो पैमाने हैं वहां तक अपने आप को लेकर आएं। दोनों में से कोई भी आईसीसी द्वारा तय किए प्रशासन के मानकों में फिट नहीं बैठता है।

अमेरिका क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए इस देश में टी20 वर्ल्ड कप का सह मेजबान था। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, USAC को दो मामलों में आईसीसी के एसोसिएट मेंबर्स प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रही है। पहला- बोर्ड में फुल टाइम सीईओ नहीं है। दूसरा- USA ओलंपिक और पैरालंपिक एसोसिएशन से मान्यता नहीं ली है। आईसीसी के नोटिस के मुताबिक, अगर अगले 12 महीनों में USAC इसे दूर नहीं करता है तो उसे पहले निलंबित किया जाएगा और फिर पूरी तरह से निकाला भी जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो USA की टीम का 2026 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना मुश्किल हो सकता है।

ये भी पढ़ें- सात समंदर पार से हार्दिक पांड्या को बहुत तड़पा रहीं नताशा! बेटे को ऐसे देख कलेजा फट रहा होगा | Republic Bharat

 

अपडेटेड 15:49 IST, July 23rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: