पब्लिश्ड 14:00 IST, September 3rd 2024
'सैयां कहां से...' मोहम्मद शमी के बर्थडे से पहले हसीन जहां ने ऐसा क्या पोस्ट किया? फैंस ने लिए मजे
Mohammed Shami Birthday: मोहम्मद शमी के जन्मदिन से पहले हसीन जहां ने एक पोस्ट किया और फैंस ने उनके मजे ले लिए।
- खेल
- 2 min read
Mohammed Shami Birthday: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज यानि 3 सितंबर 2024 को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बीच उनकी पत्नी हसीन जहां का एक पोस्ट वायरल हो रहा है जो उन्होंने शमी के बर्थडे से एक दिन पहले शेयर किया था। शमी और हसीन जहां पिछले कई सालों से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। कुछ दिनों पहले स्टार खिलाड़ी अपनी बेटी से मिले थे और सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की थी।
हसीन जहां ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट किया। तस्वीर में वो और उनकी बेटी कश्मीरी रंग में डूबे नजर आए। हसीन जहां की इस पोस्ट पर जहां ज्यादातर लोगों ने प्यार बरसाया, वहीं कुछ लोगों ने मोहम्मद शमी के नाम से मजे भी लिए।
हसीन जहां के पोस्ट पर फैंस ने लिए मजे
हसीन जहां ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो पूरी तरह से कश्मीरी नजर आ रही हैं। खूबसूरत वादियों के बीच उनकी ये तस्वीर फैंस को बेहद पसंद आ रही है। कमेंट बॉक्स में फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं वहीं एक यूजर ने तस्वीर के साथ चल रहे गाने पर गौर करते हुए मजेदार कमेंट किया।
दरअसल, हसीन जहां ने जो रील शेयर किया है उसके बैकग्राउंड में प्रेमानंद महाराज की कही बात और मशहूर सिंगर कैलाश खेर के गाने का बोल 'सैयां' गाना लगाया गया है। इसी वजह से एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि अब सैयां कहां से आ गया, सैयां को तो खो दी हो। वहीं ज्यादातर फैंस ने हसीन जहां की खूबसूरती की तारीफ की।
मोहम्मद शमी मना रहे जन्मदिन
अपना 33वां जन्मदिन मना रहे मोहम्मद शमी पिछले कुछ महीनों से इंजरी के कारण क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, खुशी की बात ये है कि उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है और उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप में शानदार रहा है। मेगा इवेंट में उन्होंने अब तक 18 पारियों में 13.52 की औसत से 55 विकेट हासिल किए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में शमी के नाम 229 विकेट हैं।
अपडेटेड 14:00 IST, September 3rd 2024