पब्लिश्ड 23:20 IST, October 14th 2024
12 को हालत थी खराब, 14 को मैदान पर प्रैक्टिस करने पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी; जज्बे को हो रही सलाम
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। एक खिलाड़ी वायरल इंफेक्शन से ठीक होकर मैदान पर लौटा है।
- खेल
- 3 min read
IND v NZ: बांग्लादेश ( Bangladesh ) को धूल चटाने के बाद भारत अब न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ झंडे गाड़ने को तैयार है। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई में भारतीय टीम (Indian Team) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जिसका आगाज बुधवार, 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ दिन पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर टीम का ऐलान किया था। रोहित (Rohit) की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम चुनी गई है। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बांग्लादेश के खिलाफ जो टीम खेली थी, सेमी उसी टीम का सिलेक्शन हुआ है, लेकिन इस बार 4 रिजर्व खिलाड़ी भी चुने गए हैं, लेकिन हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं, जिसकी 12 अक्टूबर तक हालत इतनी खराब थी कि वो उठ नहीं पा रहा था, लेकिन 14 अक्टूबर को वो मैदान पर प्रैक्टिस करने पहुंच गया। इस खिलाड़ी के देश के प्रति इस जज्बे को सलाम हो रही है।
हम बात कर रहे हैं भारत के अनकैप्ड तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) की, जिन्हें न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर चुना गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्षित राणा (Harshit Rana) को कुछ दिन पहले वायरल इंफेक्शन हो गया था और वो बीमार थे। जानकारी के मुताबिक 12 अक्टूबर तक इंफेक्शन की वजह से उनकी हालत बहुत खराब थी, इसलिए उनका पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ना संदिग्ध लग रहा था, लेकिन हर्षित (Harshit) ने काफी जल्दी रिकवरी की और वो दिन में मैदान पर वापस लौट आए।
BCCI की ओर से आज टीम इंडिया (Team India) के प्रैक्टिस सेशन के वीडियो और फोटो शेयर किए गए हैं, जिसमें हर्षित राणा (Harshit Rana) भी टीम के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि हर्षित राणा (Harshit Rana) को नीतीश रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। हर्षित राणा (Harshit Rana) ने IPL 2024 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलते हुए हर्षित राणा (Harshit Rana) ने IPL 2024 में 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। उन्होंने टीम को IPL खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
अपडेटेड 23:20 IST, October 14th 2024