Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:13 IST, November 23rd 2024

'मैं तुमसे ज्यादा तेज गेंद फेंकता हूं, समझे...', पर्थ की पिच पर स्टार्क और हर्षित राणा भिड़े, VIDEO

Harshit Rana-Mitchell Starc: टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के बीच मैदान में एक छोटी सी बहस देखने को मिली।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Harshit Rana and Mitchell Starc | Image: X

Harshit Rana-Mitchell Starc: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांच से भरता जा रहा है। मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के बीच मैदान में एक छोटी सी बहस देखने को मिली। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 150 रन पर भारतीय पारी सिमट गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम की कमर तोड़ दी। दूसरे दिन का खेल शुरु होने पर बुमराह ने पंजा खोला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बार फाइव विकेट हॉल पूरा किया। आइए जानते हैं किस बात को लेकर हुई हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क में कहासुनी।

हर्षित-स्टार्क के बीच हुई कहासुनी

दूसरे दिन पर्थ टेस्ट के 29.5 ओवर में हर्षित राणा ने मिचेल स्टार्क को गेंद फेंकी जो स्टार्क के बल्ले से लगकर स्लीप की तरफ चली गई। विराट कोहली ने गेंद को पकड़ लिया। इस दौरान हर्षित जब मुड़कर वापस जाने लगे तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने उन्हें पीछे से चिढ़ाना शुरु कर दिया। स्टार्क ने मुस्कुराते हुए हर्षित से कहा कि मैं तुमसे ज्यादा तेज गेंद फेंकता हूं, मेरी याददाश्त बहुत लंबी है। ये बात सुनकर हर्षित राणा मुड़े और दोनों खिलाड़ी आपस में हंसने लगे। सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई इस मीठी नोकझोंक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

स्टार्क को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रहे हैं हर्षित

आपको बता दें मिचेल स्टार्क भी अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी और बाउंसर से टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। कुछ उस तरह की ही प्लानिंग राणा ने स्टार्क के खिलाफ अपनाई। हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में डेब्यू कैप सौंपी गई। हर्षित के साथ-साथ नीतिश कुमार रेड्डी को भी पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला। खबर लिखे जाने तक हर्षित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट चटकाए हैं।

आईपीएल में साथ खेले थे स्टार्क-हर्षित

आईपीएल 2024 में हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क एक ही टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते थे। आईपीएल 2024 की विजेता टीम केकेआर की जीत में इन दोनों गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी। अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खलते नजर आ रह हैं।

पर्थ टेस्ट में पहले दिन से ही टीम इंडिया ने कसा शिकंजा

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन ही शिकंजा कस लिया था और अब दूसरे दिन के खेल की शुरुआत के साथ ही टीम इंडिया ने बता दिया है की भले ही पिच पर्थ का है और मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहा है लेकिन हम अपने मजबूत इरादे के साथ इस टूर्नामेंट में खेलने आये है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में दूसरे दिन इस प्लान के साथ उतरेगी 'बुमराह ब्रिगेड', घुटने टेकेंगे कंगारू!



 

Updated 09:13 IST, November 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.