पब्लिश्ड 08:35 IST, September 6th 2024
BCCI ने दी थी सजा फिर भी नहीं सुधर रहा ये गेंदबाज, विकेट लेने के बाद किया कुछ ऐसा, मचा बवाल!
Duleep Trophy 2024 IND C vs IND D: हर्षित राणा ने एक बार फिर बल्लेबाज को आउट करने के बाद 'Flying Kiss' दिया जिसपर बवाल मचा है।
- खेल
- 3 min read
Duleep Trophy 2024: भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत हो चुकी है। 5 सितंबर को दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दौर का आगाज हुआ। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया-ए का मुकाबला इंडिया-बी (India-A vs India-B) से हो रहा है और अनंतपुर में इंडिया-सी और इंडिया-डी (IND C vs IND D) के बीच टक्कर है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) एक बार फिर उसी अंदाज में जश्न मना रहे हैं जिसके लिए उन्हें आईपीएल 2024 में मैच रेफरी ने फटकार लगाई थी और बीसीसीआई ने सजा भी दी थी।
दलीप ट्रॉफी 2024 में हर्षित राणा इंडिया-डी की तरफ से खेल रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और 7 ओवर में 5 मेडन ओवर डालकर दो विकेट हासिल किए। दाएं हाथ के पेसर ने इंडिया-सी के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को आउट कर बड़ी मछली जाल में फंसाई। यहां तक तो सब ठीक था लेकिन ऋतुराज को आउट करने के बाद उन्होंने जिस अंदाज में जश्न मनाया वो एक बार फिर पुरानी याद को ताजा कर रहा है और फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
हर्षित राणा का 'फ्लाइंग किस' वाला जश्न वायरल
हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर मयंक यादव का विकेट लेकर कुछ ऐसा किया था जिसके कारण बवाल मचा था। हर्षित ने मयंक को आउट किया और फिर जब बल्लेबाज पवेलियन की तरफ जा रहा था तो उन्हें 'फ्लाइंग किस' देते नजर आए। इस दौरान हर्षित और मयंक में थोड़ी नोकझोंक भी हुई थी। इस मैच के बाद हर्षित राणा को मैच रेफरी ने फटकार लगाई थी और बीसीसीआई ने उनपर जुर्माना भी ठोका था।
हालांकि, लगता नहीं है कि हर्षित राणा ने इससे कुछ सबक ली है। गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर से ये जश्न दोहराया। इंडिया-सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आउट करने के बाद वो उन्हें 'फ्लाइंग किस' देते दिखे। हालांकि, ये सबकुछ बिल्कुल शांति तरीके से हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर फैंस बवाल मचा रहे हैं।
IND C vs IND D: पहले दिन का हाल
अनंतपुर में खेले जा रहे मैच की बात करें तो इंडिया-सी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया-डी को 164 रनों पर समेत दिया। विजय कुमार वैशाख ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
इसके जवाब में इंडिया-सी की बल्लेबाजी भी खास नहीं रही और उन्होंने पहले दिन के स्टंप तक 91 रन पर 4 विकेट खो दिए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 5 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने।
इसे भी पढ़ें: छोटे भाई मुशीर ने शतक जड़ मचाया गदर तो ड्रेसिंग रूम में दहाड़े सरफराज खान, दिल जीत रहा जश्न का VIDEO
अपडेटेड 08:35 IST, September 6th 2024