Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 06:56 IST, June 19th 2024

'हद में रहो...' हारिस रऊफ मारपीट विवाद में आया पूर्व खिलाड़ी का बयान, हसन अली ने क्या कह दिया?

Haris Rauf Fight: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वो एक फैन से झगड़ा करते नजर आ रहे हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Haris Rauf tries to beat a fan | Image: X/screengrab

Haris Rauf Fight With Fan: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वो एक फैन से झगड़ा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद रऊफ ने अपने सफाई में कहा कि अगर बात उनके मां-बाप और परिवार पर आएगी तो वो चुप नहीं बैठेंगे। अब रऊफ को पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज और टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज हसन अली का समर्थन मिला है।

मोहम्मद हफीज ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए X हैंडल पर लिखा, ''प्रशंसकों को पता होना चाहिए कि एक क्रिकेटर के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के बीच की सीमाओं का सम्मान कैसे किया जाए। ये बुनियादी नैतिकता और एक विनम्र अनुरोध है। फैंस को हद पार नहीं करनी चाहिए।

हसन अली ने भी किया समर्थन

हाल ही में जम्मू के रियासी हमले पर आतंकियों के खिलाफ आवाज उठाने पाक क्रिकेटर हसन अली ने भी हारिस रऊफ के मारपीट वाले वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है। हसन अली ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ''मैंने हारिस रऊफ के बारे में ऑनलाइन प्रसारित एक वीडियो देखा है। मैं अपने सभी प्रिय क्रिकेट प्रशंसकों से यह याद रखने का आग्रह करता हूं कि आलोचना आहत किए बिना रचनात्मक हो सकती है। आइए बहस को सम्मानजनक रखें और खिलाड़ियों के परिवारों का ध्यान रखें। आइए खेल के प्रति प्रेम, शांति और सम्मान को बढ़ावा दें। हम सभी चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट आगे बढ़े, आप सभी को प्यार।

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि हारिस रऊफ अपनी पत्नी के साथ होटल के बाहर घूम रहे थे और इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक फैन ने टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन को लेकर उनकी आलोचना की, जो रऊफ को बर्दाश्त नहीं हुआ और वो घटिया हरकत पर उतर आए। दरअसल रऊफ ने इस फैन के साथ मारपीट करने की कोशिश की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनकी पत्नी ने उन्हें रोक रही है और उन्हें पकड़ रही है, लेकिन रऊफ हाथ छुड़ाकर फैन को मारने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन वहां मौजूद स्टाफ उन्हें रोक लेता है। बहरहाल हारिस रऊफ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है और उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। लोग इसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों की असलियत बता रहे हैं कि वो फैन के साथ कैसे बर्ताव करते हैं।  

वीडियो में ये भी सुना जा सकता है कि हारिस रऊफ उस फैन से चिल्लाते हुए बोल रहे हैं कि तू इंडियन है ना, लेकिन इसके बाद फैन कहता है नहीं पाकिस्तानी हूं। रऊफ की इस सोच की जमकर निंदा हो रही है और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें लताड़ लगा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज में स्पिनरों के लिए मददगार पिच, तो क्या टीम इंडिया में बदलाव तय?


 

अपडेटेड 09:50 IST, June 19th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: