Download the all-new Republic app:

Published 13:51 IST, September 4th 2024

डेढ़ महीने बाद हार्दिक पांड्या के घर पहुंचा जिगर का टुकड़ा अगस्त्य, दिल जीत लेगा ये VIDEO

Hardik Pandya Son: हार्दिक पांड्या की भाभी ने वीडियो शेयर किया जिसमें उनका बेटा और अगस्त्य नजर आ रहा है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


हार्दिक पांड्या के घर पहुंचा अगस्त्य | Image: instagram

Hardik Pandya Son Agastya: जब तलाक के डेढ़ महीने बाद नताशा स्टेनकोविक मुंबई पहुंचीं तो सोशल मीडिया पर इसी बात की चर्चा तेज थी कि क्या हार्दिक पांड्या अपने जिगर के टुकड़े यानि बेटे अगस्त्य से मिलेंगे या नहीं। मंगलवार को अगस्त्य अपने पिता हार्दिक के घर पहुंचा। स्टार क्रिकेटर के बड़े भाई और क्रुणाल पांड्या और हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें दिखा कि अगस्त्य मुंबई में उनके घर पर हैं।

खूबसूरत वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगी और फैंस इसका स्क्रीनशॉट लेकर फैलाने लगे। बता दें कि हार्दिक और नताशा ने चार साल तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद 18 जुलाई 2024 को आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया। इसके बाद नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गईं थीं।

हार्दिक के घर पहुंचा अगस्त्य

तलाक के बाद डेढ़ महीने तक सर्बिया में रहने के बद नताशा दो दिन पहले मुंबई पहुंचीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। इस बीच हार्दिक की भाभी ने वीडियो शेयर किया जिसमें उनका बेटा और अगस्त्य नजर आ रहा है। पंखुड़ी दोनों को एक किताब पढ़ाते नजर आ रही हैं और बच्चों के साथ मस्ती करते दिखीं।

हार्दिक से हुई मुलाकात?

बता दें कि क्रुणाल की पत्नी पंखुड़ी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें हार्दिक पांड्या कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि बेटे अगस्त्य और हार्दिक की मुलाकात हुई है या नहीं।

वर्ल्ड कप के बाद हुई थी आखिरी मुलाकात

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद जब हार्दिक पांड्या भारत लौटे थे तब उन्होंने मुंबई में बेटे अगस्त्य संग जश्न मनाया था। इस पार्टी में नताशा शामिल नहीं हुईं थीं। इसके बाद हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ कुछ तस्वीर शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखा था। उन्होंने कहा कि मैं जो कुछ भी करता हूं, तुम्हारे लिए करता हूं। हालांकि, कुछ दिनों बाद ही अगस्त्य मां नताशा के साथ सर्बिया चले गए थे।

इसे भी पढ़ें: अफरीदी ने मुझसे कहा... पाकिस्तान कप्तान ने खोल दी पोल, बीच मैदान मारपीट वाली बात की ये है सच्चाई

 

Updated 13:51 IST, September 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.