पब्लिश्ड 08:30 IST, August 31st 2024
नताशा के साथ रहकर ये क्या सीख गया बेटा अगस्त्य? VIDEO देख हार्दिक का फट जाएगा कलेजा!
Hardik Pandya Son: हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य का एक वीडियो सामने आया है जो उनकी एक्स वाइफ नताशा ने शेयर किया है। इसे देख क्रिकेटर बेटे से मिलने को तरसेंगे।
- खेल
- 3 min read
Hardik Pandya Son: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपने लाडले बेटे अगस्त्य (Agastya Pandya) से दूर हैं। उनका बेटा अपनी मां और उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के साथ सर्बिया में है। अब नताशा ने सर्बिया से जूनियर पांड्या का एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख क्रिकेटर के दिल पर छुरियां चलने लगेंगी।
अगस्त्य अपनी मां नताशा के साथ सर्बिया में अपनी नानी के घर में काफी एंजॉय कर रहा है। इसका सबूत बॉलीवुड एक्ट्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से ही देखने को मिलता है। मां-बेटे लगभग रोज बाहर घूमने जाते हैं। कभी दोनों को जू जाते देखा जाता है तो कभी वे एडवेंचर पार्क में जमकर मस्ती करते हैं।
नताशा के साथ सर्बिया में ये क्या सीख रहा हार्दिक पांड्या का लाडला?
अब सत्याग्रह फेम नताशा ने कुछ घंटे पहले अपनी इंस्टा स्टोरी में एक छोटी सी वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें नन्हे अगस्त्य को अपनी मां के होमटाउम की लैंग्वेज सर्बियन में बात करते देखा जा सकता है। वीडियो में नताशा के साथ उनके बेटे और एक और बच्चा नजर आ रहा है। इसमें अगस्त्य को सर्बियन भाषा में नताशा से बात करते देखा जा सकता है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए नताशा स्टेनकोविक कैप्शन में लिखती हैं- अगस्त्य को सर्बियन में बात करते सुनना आज की सबसे क्यूट चीज है।
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने अगस्त्य की तारीफ करते हुए लिखा कि इतनी कम उम्र में वो अलग-अलग भाषाएं बोल रहा है तो वहीं कुछ लोगों ने उत्सुकता जताते हुए लिखा कि हार्दिक पांड्या का रिएक्शन देखने लायक होगा।
कैसा होगा हार्दिक पांड्या का रिएक्शन?
हार्दिक पांड्या अपने बेटे को लेकर कितना इमोशनल हैं ये तो सभी जानते हैं। इस बार उनके बेटे ने उनसे मीलों दूर सर्बिया में अपना बर्थडे मनाया था जिस मौके पर क्रिकेटर काफी भावुक भी हो गए थे। महीनों से वह अपने बेटे अगस्त्य से नहीं मिले हैं। पहले वो टी20 वर्ल्ड कप की वजह से अपने जिगर के टुकड़े से दूर थे, और जैसे ही वो टूर्नामेंट खत्म करके भारत लौटे तो उनकी एक्स वाइफ नताशा बच्चे को लेकर सर्बिया के लिए रवाना हो गईं। ऐसे में हार्दिक को अगस्त्य के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला।
अब महीनों से अगस्त्य सर्बिया में है और वो कब लौटेंगे, इसकी भी कोई पक्की खबर नहीं है। ऐसे में उन्हें विदेश के रीति-रिवाजों और भाषा में ढलते देख हार्दिक पांड्या को उनकी याद तो जरूर सता रही होगी। वो अगस्त्य से मिलने के लिए और भी ज्यादा बेकरार हो रहे होंगे।
अपडेटेड 08:30 IST, August 31st 2024