पब्लिश्ड 10:20 IST, September 1st 2024
अब हार्दिक के पास नहीं लौटेगा बेटा? नताशा के साथ रहकर भारत को ऐसे भूल रहा, VIDEO जमकर वायरल
नताशा स्टेनकोविक फिलहाल अपने बेटे के साथ सर्बिया में हैं। हार्दिक से अलग होने के बाद अगस्त्य भारत के रंग को भूल रहा है।
- खेल
- 2 min read
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद जब हार्दिक पांड्या भारत लौटे तो उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य के साथ जीत का जश्न मनाया। स्टार ऑलराउंडर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट भी लिखा था। उन्होंने बेटे संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'मैं जो कुछ भी करता हूं, तुम्हारे लिए करता हूं।'' इसके कुछ दिन बाद ही हार्दिक और नताशा ने तलाक का फैसला किया। नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गईं।
नताशा स्टेनकोविक फिलहाल अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में हैं। इंस्टाग्राम पर वो लगातार तस्वीर और वीडियो शेयर करते रहती हैं जिसमें ज्यादातर समय वो बेटे के साथ नजर आती हैं। ये पोस्ट देखकर ऐसा लग रहा है कि नताशा अपने बेटे को खुश रखने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं और बखूबी तरीके से मां का फर्ज निभा रही हैं। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस बोल रहे हैं कि अगस्त्य अब भारतीय रंग को भूलते जा रहे हैं।
हार्दिक के बेटे का वीडियो वायरल
हाल ही में नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें अगस्त्य सर्बियन भाषा में बात करते हुए नजर आए थे। बेटे का वीडियो साझा करते हुए नताशा ने खुशी जाहिर की और कहा कि मेरे बेटे की जुबां से पहली बार सर्बिया का भाषा सुनकर अच्छा लग रहा है। बता दें कि हार्दिक और नताशा का तलाक 18 जुलाई, 2024 को हुआ था। इसके बाद से उनका बेटा अपनी मां के साथ है।
नताशा ने किया था रहस्यमय पोस्ट
हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी पोस्ट किया था जो तेजी से वायरल हुआ था। उन्होंने पैरेंटिंग को लेकर लंबा नोट लिखा था और कहा कि जब आप बच्चे को जन्म देते हैं तो उन्हें खुश रखना भी आपकी जिम्मेदारी है। बच्चे का आप सहारा होते हैं और उन्हें अकेले नहीं छोड़ना चाहिए । उनके इस पोस्ट के बाद फैंस ने हार्दिक को ट्रोल भी किया था। अब जिस तरह से लगातार नताशा अपने बेटे का ख्याल रख रही हैं उसको देखते हुए लगता है कि अगस्त्य भी सर्बिया के रंग में रंगते जा रहा है और ऐसे में उम्मीद कम है कि वो फिलहाल भारत लौटेगा।
अपडेटेड 10:20 IST, September 1st 2024