Published 15:06 IST, October 19th 2024
VIDEO: ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस, मिरर के सामने डांस, नताशा का हॉट और सिजलिंग लुक देख तड़प उठेंगे वो...
Natasa Stankovic: हाल ही में नताशा ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें वे काफी हॉट और सीजलिंग नजर आ रही हैं।
- खेल
- 3 min read
Hardik Pandya , Natasa Stankovic : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ और सर्बियन मॉडल नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने फैंस के लिए कोई न कोई नया पोस्ट शेयर करती रहती है। नताशा के फैंस भी उन्हें काफी प्यार करते हैं।
नताशा का हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था। इस वीडियो के बाद नताशा ने अपने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया जो चर्चा का विषय बना हुआ था। इस वीडियो में नताशा के साथ एल्विश यादव नजर आए थे। जिसके बाद से फैंस नताशा और एल्विश का रिश्ता साथ में जोड़ने लगे थे।
नताशा की हॉट लुक में तस्वीरें वायरल
हाल ही में नताशा ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें वे काफी हॉट और सीजलिंग नजर आ रही हैं। नताशा ने कुछ तस्वीरों के साथ एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वे इसी ड्रेस को पहने दिख रही हैं। नताशा की ये तस्वीर और वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। नताशा की इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर उनके फैंस तड़प उठेंगे।
हार्दिक-नताशा का हुआ तलाक
आपको बता दें कि जब से नताशा का हार्दिक के साथ तलाक हुआ और इन दोनों की राहें जुदा हुईं है तब सेसोशल मीडिया पर यूजर्स किसी न किसी के साथ नताशा का नाम जोड़ते ही रहते हैं। पहले नताशा का नाम उनके एक्स अली गोनी के साथ जोड़ा गया उसके बाद एल्विश यादव के साथ। हालांकि नताशा फिलहाल सिंगल हैं और अपने बेटे के साथ अपनी जिंदगीं और प्रोफेशनल लाइफ पर ध्यान दे रही हैं।
तलाक के एलान के दौरान नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में थीं। इस दौरान हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने तलाक का एलान कर दिया। पोस्ट में दोनों ने लिखा था कि उन्होंने बहुत कोशिश की चार साल के इस खूबसूरत रिश्ते को बचाने की लेकिन अब वे इसे और आगे नहीं बढ़ा सकेंगे। बेटे अगस्त्य के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों ही बच्चे की को पैरेंटिंग करेंगे।
नताशा ने अपने नाम के आगे से हटाया पांड्या सरनेम
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान शादी की थी। शादी के दो महीने बाद इस कपल की जिंदगी में अगस्त्य ने दस्तक दी। साल 2023 में दोनों ने दोबारा से हिंदू और ईसाई दर्म के अनुसार शादी की। हार्दिक और नताशा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है इस बात की चर्चाएं तब शुरु हुईं जब नताशा ने अपने सरनेम के आगे से पांड्या हटा दिया था।
ये भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार, WI को रौंदकर 14 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची ये टीम, किससे है खिताबी भिड़ंत? | Republic Bharat
Updated 15:06 IST, October 19th 2024