Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:32 IST, March 17th 2024

IPL 2024 से पहले हार्दिक पांड्या का छलका दर्द, कहा- देश के लिए खेलना था मगर...' मामला क्या है?

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने बताया कि वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद वो टूट गए थे क्योंकि वो अपने देश के लिए उस समय एक भी मुकाबला मिस नहीं करना चाहते थे।

Reported by: Ritesh Kumar
वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए थे हार्दिक पांड्या | Image: bcci/pti

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले भावुक बयान दिया है। हार्दिक ने उस समय को याद किया जब वो चोट के कारण बाहर हो गए थे। पिछले साल भारत में हुए वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के अहम कड़ी थे। शुरुआती दो मैच खेलने के बाद वो बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए और उसके बाद उन्हें मेगा इवेंट से बाहर होना पड़ा।

हार्दिक पांड्या ने बताया कि वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद वो टूट गए थे क्योंकि वो अपने देश के लिए उस समय एक भी मुकाबला मिस नहीं करना चाहते थे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते समय उनके पैर में चोट आई थी। स्कैन के बाद पता लगा कि उनके टखने में गंभीर चोट लगी है और वो लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को जगह मिली थी।

हार्दिक पांड्या का छलका दर्द

आईपीएल 2024 से पहले स्टारस्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैंने टीम मैनेजमेंट को बताया कि मैं 5 दिनों के बाद वापस आऊंगा, फिर मैंने अपने टखने पर तीन जगह इंजेक्शन लगवाए।

मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, ''मुझे अपने टखने से खून निकालना पड़ा, मैं सब कुछ देना चाहता था, लेकिन जब मैं जोर लगा रहा था तो पुनरावृत्ति आ गई, इसलिए यह 3 महीने की चोट बन गई, मैं चलने में सक्षम नहीं था फिर भी मैं आखिरी बार आगे बढ़ने के लिए 10 दिनों तक दर्द निवारक दवाएं ले रहा था क्योंकि अपने देश के लिए खेलना सबसे बड़ा गौरव है लेकिन मैं चूक गया।''

आईपीएल 2024 से वापसी करेंगे पांड्या

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल होने के बाद अब स्टार ऑलराउंडर वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस दौरान उन्हें मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाने का फैसला किया। आईपीएल 2024 में मुंबई का पहला मैच गुजरात से ही होगा। देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक लंबे समय बाद अपने वापसी मैच में अपनी पुरानी टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli: बेटे के जन्म के बाद बदल गए विराट? दो महीने बाद भारत लौटे तो वायरल हुआ पहला रिएक्शन

अपडेटेड 13:32 IST, March 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: