पब्लिश्ड 08:15 IST, January 1st 2025
हार्दिक को सता रही नताशा की याद लेकिन एक्स वाइफ को नहीं कोई मलाल, New Year पर Natasa Stankovic का धमाकेदार पोस्ट वायरल
हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक साल 2024 का आखिरी पोस्ट करते हुए 2025 का स्वागत किया और लिखा कि साल 2024 उन्हें काफी पसंद आया।
- खेल
- 3 min read
Hardik Pandya Ex Wife Natasa Stankovic: इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए साल 2024 निजी तौर पर काफी बेकार रहा होगा। इसका जिक्र उन्होंने अपने साल 2024 के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में भी किया। जैसा कि आप सभी को पता है 18 जुलाई, 2024 को हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक की राहें जुदा हो गई, दोनों के बीच तलाक हो गया।
हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक साल 2024 का आखिरी पोस्ट करते हुए 2025 का स्वागत किया और लिखा कि साल 2024 उन्हें काफी पसंद आया। एक ओर जहां हार्दिक पांड्या ने अपने आखिरी पोस्ट में लोगों के साथ छोड़ने क जिक्र किया वहीं नताशा के पोस्ट में कोई मलाल या पछतावा नजर नहीं आया।
नताशा ने किया धमाकेदार पोस्ट
नताशा स्टेनकोविक ने साल 2024 के खत्म होने और साल 2025 के स्वागत में किए गए पोस्ट में कई फोटोज शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा कि साल 2024 बहुत अच्छा रहा। नताशा ने बेटे अगस्त्य के साथ कई तस्वीरे पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, "2024 मुझे तुम बहुत पसंद आए। तुमने मुझे बहुत कुछ सिखाया और इसके लिए मैं तुम्हारी आभारी रहूंगी। मैं प्रार्थना करती हूं कि 2025 शांति, आनंद और प्रेम लेकर आए।"
साल 2024 में नताशा-हार्दिक का हुआ तलाक
आपको बता दें कि साल 2024 में हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो गया। अब ये कपल साथ नहीं है। साल 2020 में हार्दिक-नताशा ने कोनोना लॉकडाउन के दौरान शादी की थी लेकिन इस कपल का साथ ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया। साल 2024 के शुरुआत से ही इन दोनों के रिश्ते के बीच कड़वाहट आनी शुरु हो गई और 18 जुलाई को हार्दिक-नताशा ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया।
दोनों का एक बेटा है अगस्त्य। जिसकी पैरेंटिंग ये दोनों ही करते हैं। अगस्त्य कभी अपनी मां नताशा के साथ रहते हैं तो कभी अपने पिता और उनके भाई के परिवार के साथ देखे जाते हैं। हार्दिक पांड्या ने ईयर एंडर 2024 का जो पोस्ट किया था उसमें उन्होंने बड़ा ही भावुक मैसेज शेयर किया था।
हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल
पांड्या ने साल 2024 के खत्म होने पर एक वीडियो शेयर किया जिसके बैकग्राउंड में आवाज सुनाई देती है जिसमें कहा जा रहा है, 'देखते ही देखते एक और साल गुजर गया। कुछ नई बातें, नए सबक और नए तजुर्बे दे गया। कुछ पुराने लोगों ने साथ छोड़ दिया तो कुछ नए लोगों ने हाथ थाम लिया। कैसे कह दें कि बस गुजर गया। जाते-जाते भी ये साल बहुत कुछ सिखा गया।"
Updated 08:15 IST, January 1st 2025