Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:33 IST, April 15th 2024

शिवम दुबे की तूफानी पारी देख हार्दिक पांड्या को हुई जलन? मैच के बाद दिया हैरान करने वाला बयान

Hardik Pandya News: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शिवम दुबे के बारे में दिया हैरान करने वाला बयान।

Reported by: Ritesh Kumar
हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा | Image: ipl/bcci/x

चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में धमाल मचा रहे हैं। रविवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ हुए मैच में भी दुबे ने शानदार बल्लेबाजी की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 38 गेंदों पर 66 रन बनाए। IPL 2024 के बाद टी-20 वर्ल्ड कप होना है। मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का चयन अभी होना बाकी है और कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि वर्ल्ड कप में शिवम दुबे टीम इंडिया के मैच विनर साबित हो सकते हैं।

CSK बनाम MI मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ा बयान दिया। हार की वजह बताने के बाद उन्होंने शिवम दुबे की बल्लेबाजी पर भी रिएक्शन दिया। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे फैंस भड़के हुए हैं और बोल रहे हैं कि लगता है हार्दिक को दुबे से जलन हो रही है।

शिवम दुबे पर क्या बोले हार्दिक पांड्या?

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। गेंदबाजी में वो काफी महंगे साबित हुए और अंतिम ओवर में एमएस धोनी ने उनकी जमकर पिटाई की। इस ओवर में माही ने 3 छक्के जड़े। हार्दिक ने अपने 3 ओवर में 14.30 इकोनॉमी रेट से 43 रन लूटा दिए। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने छह गेंदों का सामना किया और सिर्फ दो रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली।

हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, ''हम निश्चित तौर पर इस लक्ष्य का पीछा कर सकते थे, लेकिन CSK ने बेहतरीन गेंदबाजी की। पथिराना दोनों टीमों के बीच अंतर थे। मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छी प्लानिंग के साथ बॉलिंग की और विकेट के पीछे (एमएस धोनी) एक ऐसा खिलाड़ी है जो उन्हें बताते रहते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं।''

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि हम कुछ अलग कर सकते थे। मुझे प्रतिशत क्रिकेट खेलना पसंद ह। शिवम दुबे के खिलाफ तेज गेंदबाज स्पिनरों के मुकाबले ज्यादा घातक होते और मुझे लगता है उन्हें दिक्कत हो सकती थी।

हार्दिक पर भड़के फैंस

हार्दिक पांड्या के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि हार्दिक को ऐसा लगता है कि शिवम दुबे तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि फास्ट बॉलरों के खिलाफ शिवम दुबे की कमजोरी अब दूर हो गई है और वो शॉट गेंदों पर भी कड़ा प्रहार कर रहे हैं। बता दें कि आईपीएल 2024 में शिवम दुबे ने अब तक 6 पारियों में 60.50 की औसत से 242 रन बना लिए हैं। इस टूर्नामेंट में वो अभी तक 20 चौके और 15 छक्के लगा चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: LIVE मैच में रोहित की उतरी पैंट, सरेआम हुई बेइज्जती तो हार्दिक ने क्या किया? वीडियो वायरल

Updated 10:48 IST, April 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.