Download the all-new Republic app:

Published 15:59 IST, April 25th 2024

हरभजन सिंह ने चुनी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया, हार्दिक सहित ये 4 स्टार खिलाड़ी बाहर

हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले 15 खिलाड़ियों वाले टीम इंडिया के स्क्वॉड को चुना। हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के चार स्टार खिलाड़ियों को टीम में जगह नही दी।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Team India | Image: AP
Advertisement

T20 World Cup 2024: क्रिकेट जगत में फिलहाल आईपीएल, जिसे क्रिकेट का त्योहार कहा जाता है जारी है। आईपीएल के बाद से खिलाड़ियों को 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी पसंदीदा टीम चुन रहे हैं। ऐसे में भला हरभजन सिंह कहां पीछे रहने वाले हैं।

हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले 15 खिलाड़ियों वाले टीम इंडिया के स्क्वॉड को चुना। हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के चार स्टार खिलाड़ियों को टीम में जगह नही दी। यानी हरभजन सिंह का मानना है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयनकर्ता टीम का सिलेक्शन करते हैं तो  हार्दिक, सिराज, शुभमन गिल और केएल राहुल को टीम में जगह नही मिलनी चाहिए।

Advertisement

भज्जी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी अपनी पसंदीदा टीम 

अपनी इस टीम में भज्जी ने हार्दिक पांड्या ,केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को जगह नहीं दी है। बल्कि भज्जी ने शिवम दुबे, संजू सैमसन और आवेश खान पर विश्वास जताया है। ओपनर के तौर पर टर्बनेटर की पसंद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बने हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर भज्जी ने विराट कोहली को जगह दी है।

इसके अलावा नंबर 4 पर हरभजन की पसंद सूर्यकुमार यादव बने हैं। वहीं, इस टीम में भज्जी ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और ऋषभ पंत को भी चुना है, इसके अलावा भज्जी ने अपनी टीम में रिंकू सिंह को चुना है। ऑलराउंडर के लिए भज्जी की पसंद शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा है। पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अपनी इस टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को बतौर स्पिनर जगह दी है। वहीं, भज्जी ने तेज गेंदबाज के लिए जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव पर भरोसा जताया है।  

Advertisement

स्क्वॉड में नही मिली शुभमन गिल को जगह 

हरभजन सिंह द्वारा चुनी गई इस टीम में 15 मेंबर हैं जिसमें शुभमन गिल का नाम नहीं है। जो यकीनन फैन्स को हैरान कर रहा है। गिल का परफॉर्मेंस आईपीएल में अच्छा रहा है, इसके बाद भी गिल भज्जी की पसंद नहीं बन पाए। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान चयनकर्ता जल्द ही करने वाले हैं। जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। भारतीय टीम अबतक केवल एक बार ही टी20 वर्ल्ड कप की विजेता बन पाई है।  

यह भी पढ़ें- मयंक, दुबे और कौन-कौन? स्टार क्रिकेटर ने चुनी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम, हार्दिक का काटा पत्ता

Advertisement

15:59 IST, April 25th 2024