Published 18:51 IST, December 10th 2024
'ट्रेविस हेड ने उकसाया, गलती दोनों की फिर सिराज पर ही जुर्माना क्यों', हरभजन ने ICC की बजा दी बैंड
सिराज और हेड के बीच हुए विवाद पर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने आईसीसी को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा छोटी बात का बड़ा बतंगड़ बना दिया।
IND vs AUS: एडिलेड में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई हुई गहमाहमी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। भले मैच खत्म होने के बाद से दोनों खिलाड़ियों ने गले लगाकर एक-दूसरे से गिले शिकवे दूर कर लिए हों पर आईसीसी ने इस मुद्दे पर सख्त कारवाई करते हुए दोनों खिलाड़ी को एक-एक डिमेरिट पॉइंट दिया और सिराज की मैच फीस पर 20% का जुर्माना भी लगाया।
आईसीसी की ये हरकत टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह को बिल्कुल रास नहीं आई और उन्होंने आईसीसी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। हरभजन की नजर में सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में डिमेरिट अंक जोड़ने के साथ मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाना नाइंसाफी है।
सिराज और हेड के बीच मैदान पर हुई लड़ाई
सिराज और हेड के बीच एडिलेड में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में तीखी बहस देखने को मिली थी। सिराज ने हेड को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था और पवेलियन जाने का इशारा किया। वहीं, हेड ने कथित तौर पर अपशब्द कहे थे।
हरभजन सिंह ने लगाई लताड़
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
''बात का बतंगड़ बना लिया है। ऐसा कुछ नहीं हुआ कि आईसीसी को दखल देना पड़े। कुछ ऐसा नहीं हुआ कि एक-दूसरे से हाथापाई करने गए। ट्रैविस हेड ने कुछ बोला, जिसपर सिराज ने रिएक्ट किया। बात वहीं की वहीं खत्म हो गई। लेकिन आईसीसी ने दखल दिया। दोनों को एक-एक डिमेरिट पॉइंट दे दिया गया। सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगा है। दोनों खिलाड़ियों ने चीजें तो सेम ही की थीं। सिराज ने तो वो शब्द भी नहीं बोला, जो हेड ने बोला था। उन्होंने तो सिर्फ हाथ से इशारा किया था। सिराज ने वो भी तब किया, जब हेड ने वो शब्द बोला। अगर दोनों ने काम सेम किया तो फिर सिराज पर 20 प्रतिशत क्यों लगाया?''
पूर्व स्पिनर ने आगे कहा, ''दुनिया का कोई भी खेल देखें, कितना कॉम्पिटिटिव चलता है। मुझे लगता है कि अगर आईसीसी हर बात पर, हर नोकझोंक पर दख्लअंदाजी करेगा तो वो फ्लेवर खत्म हो जाएगा। क्रिकेट हो, बेस्टबॉल हो, या कोई भी खेल हो थोड़ी बहुत नोकझोंक चलना जरूरी है। इस वजह से स्पोर्ट्स में रुझान बनता है। आईसीसी को छोटी-छोटी चीजों में दख्लअंदाजी नहीं करनी चाहिए। आईसीसी को बड़ी चीजों में दखन देना चाहिए। अगर किसी ने अपनी मर्यादा पार की तो फिर कमेटी बिठाना चाहिए। सिराज-हेड का बहुत छोटा सा मैटर था, जिसे बतंगड़ बना दिया गया।''
मैच के बाद ट्रेविस हेड ने इस मुद्दे पर दी सफाई
बता दें, इस मुद्दे पर दोनों ही खिलाड़ी अपना अपना पक्ष हर किसी के सामने रख चुके हैं। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “मैंने वास्तव में मजाक में 'अच्छी गेंदबाजी' कहा और लेकिन उन्होंने कुछ और ही सुना और मुझे (जाने के लिए) इशारा किया। मेरी भी प्रतिक्रिया थी लेकिन मैं इसपर ज्यादा बात नहीं करूंगा।”
सिराज ने भी रखा अपना पक्ष
हालांकि मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड के इस बयान को झूठा बताया है। सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह से बात करते हुए कहा कि “मैंने सेलिब्रेशन किया था और कुछ बोला नहीं था। लेकिन मैंने सुना उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा है वो झूठ कहा है। हेड ने कहा है कि उन्होंने मुझे वेल बोल्ड बोला था। ऐसा तो कहीं से दिख ही नहीं रहा है कि उन्होंने ऐसा बोला है। हम लोग हर किसी का सम्मान करते हैं। मैं हर किसी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट जैंटलमैंस गेम है। लेकिन उनका जो तरीका था वो गलत था और वो मुझे अच्छा नहीं लगा। इसलिए मैंने बोला।”
Updated 18:51 IST, December 10th 2024