Download the all-new Republic app:

Published 14:44 IST, October 6th 2024

धोनी पर विवादित बयान के बाद हो रही ट्रोलिंग पर हरभजन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा जवाब बवाल तय!

पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह धोनी पर एक बयान देकर अनचाहे विवाद में फंस गए हैं। उनकी लगातार ट्रोलिंग हो रही है, जिस पर हरभजन ने अब चुप्पी तोड़ी है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
हरभजन ने तोड़ी चुप्पी | Image: AP/BCCI
Advertisement

Cricket News: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में खेल रहे हैं। हरभजन (Harbhajan) टूर्नामेंट में मणिपाल टाइगर्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनका ये टूर्नामेंट अब त अच्छा नहीं गुजरा है। चाहे उनकी टीम की बात हो या व्यक्तिगत प्रदर्शन की। 

हरभजन (Harbhajan) की टीम ने LLC में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक में ही जीत मिली है, जबकि मणिपाल टाइगर्स ने 3 मैच हारे हैं और उसके 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन की वजह से हरभजन (Harbhajan) वैसे ही निराश हैं और ऊपर से अब वो एक अनचाहे विवाद में घिर गए हैं। दरअसल कुछ दिन पहले हरभजन (Harbhajan) ने पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान एमएस धोनी ( MS Dhoni ) को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर काफी विवाद हो रहा है। यहां तक कि हरभजन की लगातार ट्रोलिंग हो रही है, जिस पर अब हरभजन ने चुप्पी तोड़ी है।

Advertisement

ट्रोलिंग पर हरभजन सिंह का बयान

पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए ट्रोलिंग पर जवाब दिया है। उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दी है, जिस पर बवाल होना तय है। दरअसल हरभजन ने इस पोस्ट में मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी, लेकिन साथ ही हरभजन ने वीडियो के कैप्शन में निशाना साधने वाली बात लिखी है। 

Advertisement

हरभजन सिंह ने इस पोस्ट में लिखा-

आपके खिलाफ सोशल मीडिया पर पेड ट्रोल को जवाब देने का सबसे अच्छा तरीका। 

Advertisement

भारते के स्टार स्पिनर हरभजन ने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए पैसे लेकर उनके खिलाफ कमेंट्स करने और नकारात्मक अभियान चलाने का आरोप लगाया है। 

क्या है पूरा मामला?

Advertisement

दरअसल ये पूरा विवाद हरभजन सिंह के धोनी पर दिए गए हालिया बयान के बाद हुआ है। हरभजन सिंह ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान धोनी के गुस्से पर टिप्पणी की थी। हरभजन ने IPL 2024 में बेंगलुरु में CSK और RCB के बीच हुए मुकाबले का जिक्र करते हुए दावा किया था कि उस दिन धोनी अपना संयम खो बैठे थे और ड्रेसिंग रूम की ओर जाते समय स्क्रीन पर मुक्का मार दिया था। हरभजन सिंह ने इंटरव्यू के दौरान कहा था- 

RCB जश्न मना रही थी और जिस तरह से उन्होंने जीत हासिल की, वो जश्न मनाने के हकदार थे। मैं ड्रेसिंग रूम से ऊपर से पूरा नजारा देख रहा था, क्योंकि मैं वहां मौजूद था। RCB जश्न मना रही थी और CSK टीम हाथ मिलाने के लिए लाइन में खड़ी थी। जश्न में मग्न होने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों को CSK टीम तक पहुंचने में थोड़ी देर हो गई थी। जब तक RCB टीम ने अपना जश्न खत्म किया, तब तक धोनी ड्रेसिंग रूम वापस जा चुक थे, जहां उन्होंने ड्रेसिंग रूम के बाहर एक स्क्रीन पर मुक्का मारा। मैं ऊपर से देख रहा था, लेकिन ये ठीक है कि हर खिलाड़ी की अपनी भावनाएं होती हैं, ऐसा होता है। 

CSK के फिजियो ने किया था खंडन

हरभजन सिंह के इस बयान के कुछ दिन बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फिजियो टॉमी सिमसेक ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी और हरभजन के इस दावे को खारिज दिया था। उन्होंने इसे फर्जी खबर और पूरी तरह बकवास करार दिया था।

धोनी पर इस बयान के बाद से हरभजन लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। धोनी और CSK के फैंस हरभजन के मजे ले रहे हैं, लेकिन अब हरभजन ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और ऐसा जवाब दिया है, जिस पर बवाल हो सकता है। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उस मैच में CSK पर रोमांचक जीत के साथ IPL 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाई थी। बता दें कि हरभजन सिंह सिर्फ भारतीय टीम में ही नहीं, बल्कि IPL में भी धोनी की कप्तानी में खेले हुए हैं। दोनों 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली है ये स्टार लेस्बियन खिलाड़ी, लेकिन खेल रही T20 World Cup; पहली जीत में दिया योगदान

14:44 IST, October 6th 2024