Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:48 IST, November 29th 2024

Glenn Phillips के कैच को देख चिड़िया भी शरमा जाए, स्पाइडर मैन की तरह लपका गेंद, VIDEO मचा रहा बवाल

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने एक ऐसा कैच पकड़ा है जिसे देखकर आसमान में उड़ने वाली चिड़िया भी शरमा जाए।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Glenn Phillips Catch | Image: X

ENG vs NZ 1st Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने एक ऐसा कैच पकड़ा है जिसे देखकर आसमान में उड़ने वाली चिड़िया भी शरमा जाए। ग्लेन फिलिप्स का ये कैच सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने ये कारमाना करके दिखाया है। इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी कर रहे ओली पोप ने कट शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन तभी फिलिप्स ने एक हाथ से गेंद को कैच कर लिया जिसे देखकर सभी की आंखे फटी की फटी रह गईं।

ओली पोप की शानदार पारी का हुआ अंत

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 71 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। फिर ओली पोप ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर 151 रनों की साझेदारी की और ना सिर्फ टीम को संकट से निकाला बल्कि एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पोप 96 गेंद में 77 रन बनाकर खेल रहे थे और शतक की ओर बढ़ रहे थे तभी फिलिप्स ने उनकी पारी का अंत कर दिया।

ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा लाजवाब कैच

टिम साउदी की गेंद पर पोप ने गली के ऊपर से कट शॉट खेलकर रन बटोरने की कोशिश की लेकिन वहां खड़े थे ग्लेन फिलिप्स। फिलिप्स ने चीते सी फुर्ती और बाज की तरह उड़ते हुए तेज स्पीड से जाती गेंद पर एक हाथ से झपट्टा मारकर अपने कब्जे में कर लिया। बता दें इससे पहले फिलिप्स ने बैटिंग करते हुए 87 गेंद में 58 रन की अहम पारी खेली थी।

दूसरे दिन का खल खत्म होने तक मैच का हाल?

हालांकि, ओली पोप 77 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनकी साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने शतक लगाकर कीवी टीम को परेशान कर दिया है। पोप के जाने के बाद वो कप्तान बेन स्टोक्स के मिलकर तेजी से रन बना रहे हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ब्रूक 163 गेंदों पर 132 रन बना चुके हैं। वहीं दूसरी छोर पर स्टोक्स 76 गेंद में 37 रन बनाकर क्रीज से लौटे। दोनों के बीच 130 गेंद में 97 रनों की पार्टनरशिप हुई। वहीं इंग्लैंड की टीम ने 74 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना चुकी है और अब न्यूजीलैंड से सिर्फ 29 रन पीछे है।

ये भी पढ़ें- कैनबरा में अभ्यास मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की


 

Updated 11:48 IST, November 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.