पब्लिश्ड 09:26 IST, August 4th 2024
'गंभीर टिकेंगे नहीं क्योंकि वो चापलूसी...' भारत को T20 चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी के बयान से खलबली
भारत को पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी ने गौतम गंभीर पर बड़ा बयान दिया है।
- खेल
- 2 min read
Joginder Sharma on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम में अब गौतम गंभीर युग की शुरुआत हो गई है। बतौर हेड कोच श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज से उन्होंने ये बड़ी जिम्मेदारी संभाल ली है। इस बीच भारत को पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। गौतम गंभीर के साथ टी20 विश्व कप 2007 का हिस्सा रहे जोगिंदर ने कहा कि गंभीर हेड कोच बन तो गए हैं, लेकिन वो इस पद पर ज्यादा दिनों तक टिकने वाले नहीं हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इसके पीछे की जो बड़ी वजह बताई है वो भी चौंकाने वाला है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाने का फैसला किया। ऐसा माना जा रहा है कि वो लंबे समय तक इस रोल के लिए चुने गए हैं, लेकिन अब जोगिंदर शर्मा के इस बयान से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।
गंभीर ज्यादा दिन टिकेंगे नहीं: जोगिंदर शर्मा
जोगिंदर शर्मा ने एक पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान ये बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ''गौतम गंभीर टीम को संभालने वाला है लेकिन वो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएंगे। टी20 वर्ल्ड चैंपियन ने इसके पीछे 3 बड़ी वजह भी बताई।
जोगिंदर शर्मा ने बताई 3 बड़ी वजह
जोगिंदर शर्मा ने कहा, ''गौतम गंभीर के फैसले कई बार ऐसे हो जाते हैं जो दूसरों को पसंद नहीं आते। वो सीधी बात करने वाला आदमी है। किसी के पास नहीं जाएगा, वो चापलूसी करने वाला बंदा नहीं है। मैं उसे जहां तक जानता हूं वो कभी क्रेडिट लेने के पीछे नहीं भागता। वो बस अपना काम करता है।''
राहुल द्रविड़ के बाद हेड कोच बने गंभीर
बता दें कि गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। ये जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वो एक टी20 वर्ल्ड चैंपियन और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रनरअप टीम को संभालने जा रहे हैं। उनकी जिम्मेदारी इस सफल टीम को और आगे ले जाना है। भारत-श्रीलंका सीरीज की बात करें तो गौतम गंभीर के सफर की शुरुआत जीत के साथ हुई है। टी20 शृंखला में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से रौंदा। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा। आज दोनों टीमों के बीच कोलंबो में दूसरा वनडे खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी बाहर, पिछले मैच में काटा था बवाल
अपडेटेड 09:26 IST, August 4th 2024