Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:10 IST, January 1st 2025

गंभीर की मांग ठुकराकर रोहित-अगरकर ने की बड़ी गलती! इस खिलाड़ी को लाना चाहते थे ऑस्ट्रेलिया मगर नहीं मिला साथ

India vs Australia: रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लाना चाहते थे लेकिन सिलेक्टर्स ने उनकी बात नहीं मानी।

Reported by: Ritesh Kumar
सिलेक्टर्स ने नहीं मानी गंभीर की बात? | Image: PTI

India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की हालत खराब है। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में करारी शिकस्त के बाद रोहित एंड कंपनी पांच मैचों की शृंखला में 1-2 से पिछड़ गई है। आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लाना चाहते थे लेकिन सिलेक्टर्स ने उनकी बात नहीं मानी।

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा हैं। 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए WTC फाइनल में मिली हार का ठीकरा पुजारा पर फोड़ा गया और उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि, 2018 और 2020 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल रही तो उसमें चेतेश्वर पुजारा का अहम योगदान रहा था।

सिलेक्टर्स ने नहीं मानी गंभीर की बात?

मेलबर्न में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया से जुड़ी तरह-तरह की खबर सामने आ रही है। ये भी रिपोर्ट सामने आई है कि हेड कोच गौतम गंभीर टीम के प्रदर्शन से बेहद नाराज हैं और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में सबकी क्लास लगाई है। मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा को साथ लाना चाहते थे लेकिन चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा से सहमति नहीं मिली।

टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड

बता दें कि 2023 के बाद से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा को एक समय पर टीम इंडिया की 'नई दीवार' कहा जाता था। उनकी तुलना पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ से होती थी। 2018 में हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का डटकर सामना किया था। उन्होंने 1258 गेंदें खेली थी और 521 रन बनाए थे। दो साल बाद 2020 में भी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जिताने में पुजारा का अहम रोल रहा था। दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने 928 गेंदें खेलकर 271 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए अब तक 103 टेस्ट मैच खेले हैं और 43.6 की औसत से 7195 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, रोहित-कोहली और सिराज टीम से बाहर, सिडनी टेस्ट से पहले बड़ा ऐलान


 

 

अपडेटेड 11:10 IST, January 1st 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: