Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:44 IST, August 3rd 2024

IND vs SL: गंभीर से कहां हुई बड़ी चूक? रोहित भी नहीं बदल सके फैसला, इस गलती के कारण हाथ से फिसला मैच

IND vs SL 1st ODI: भारतीय टीम ने एक समय पर सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा आउट हुए और भारत की पारी लड़खड़ा गई।

Reported by: Ritesh Kumar
undefined | Image: undefined

India vs Sri Lanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को कोलंबो में ODI सीरीज का पहला मैच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों ने जीत के लिए पूरी ताकत लगाई, लेकिन अंत में जीत क्रिकेट की हुई। जी हां, तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टाई हो गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 230 रन लगाए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई।

231 रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने एक समय पर सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा आउट हुए और भारत की पारी लड़खड़ा गई। टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर ने रोहित के आउट होने के बाद ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बैटिंग के लिए भेजा। गंभीर का ये दांव उल्टा पड़ा क्योंकि सुंदर सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने और इसके बाद टीम इंडिया और संकट में फंस गई।

गंभीर का ये फैसला पड़ा महंगा!

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रनों का एक अच्छा स्कोर खड़ा किया। युवा ऑलराउंडर वेलालगे ने 65 गेंदों पर 67 रन की शानदार पारी खेली। टर्निंग ट्रैक पर रोहित शर्मा ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई। उन्होंने दूसरी गेंद पर ही शानदार छक्का जड़कर अपने मंसूबे को साफ किया। ऐसा लगा कि भारत ये मैच आसानी से जीत जाएगा लेकिन हिटमैन के आउट होते ही कहानी बदल गई।

रोहित शर्मा जब आउट हुए उस समय स्कोर पर 80 रन लगे थे। दूसरे छोर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेल रहे थे। बैटिंग क्रम में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मौजूद थे लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर ने चौथे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर को भेजने का फैसला किया। इस निर्णय में रोहित का हाथ नहीं था क्योंकि वो ड्रेसिंग रूम में नहीं थे। गौतम गंभीर का ये फैसला गलत साबित हुआ और सुंदर के आउट होते ही टीम इंडिया पर दबाव आ गया।

भारत-श्रीलंका मैच हुआ टाई

श्रीलंका के खिलाफ मैच में अगर वाशिंगटन सुंदर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते तो शायद वो ज्यादा प्रभाव डाल सकते थे। मैच की स्थिति को देखते हुए बाद में भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस बात को लेकर अफसोस जरूर हुई होगी। गौतम गंभीर चाहते तो सुंदर की जगह अक्षर पटेल को चौथे नंबर पर भेज सकते थे जो टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी बतौर फ्लोटर बल्लेबाज इस्तेमाल किए गए थे, लेकिन भारतीय हेड कोच ने सुंदर के साथ प्रयोग किया जो फ्लॉप साबित हुआ।

भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे टाई रहा। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को कोलंबो में ही खेला जाएगा। ब्रेक के बाद मैदान पर लौटे दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले मुकाबले में जलवा दिखाने को बेकरार होंगे।  

इसे भी पढ़ें: IND vs SL: 'स्कोर हासिल कर सकते थे, लेकिन…', श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे टाई होने के बाद बोले रोहित


 

अपडेटेड 07:44 IST, August 3rd 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: