Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:38 IST, July 17th 2024

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान को गोलियों से भूना, दिल दहलाने वाली घटना

भारत और श्रीलंका सीरीज से पहले दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
श्रीलंका के पूर्व अंडर-19 कप्तान की हत्या | Image: X

Dhammika Niroshana Shot Dead: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। श्रीलंका के पूर्व अंडर-19 कप्तान को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। जी हां, 27 जुलाई से भारतीय टीम श्रीलंका में 3 टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी, लेकिन उससे पहले आई इस घटना से हड़कंप मचा है।

श्रीलंका के जिस क्रिकेटर की हत्या हुई है उनका नाम धम्मिका निरोशन है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 41 वर्षीय क्रिकेटर की हत्या मंगलवार को हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना पूर्व क्रिकेटर के अंबालांगोडा स्थित कांडा मावथा स्थित आवास पर हुई। कई स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि घटना के समय निरोशन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर पर थे। कथित तौर पर जिस व्यक्ति ने निरोशन की हत्या की, उसने 12 बोर की बन्दूक का इस्तेमाल किया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

धम्मिका निरोशना को गोलियों से भूना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर धम्मिका निरोशन की हत्या उनके घर में घुसकर की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि निरोशन अंडर-19 क्रिकेट के दौरान भारत के स्टार खिलाड़ी इरफान पठान और पार्थिव पटेल के खिलाफ खेल चुके हैं।

धम्मिका निरोशना का क्रिकेट करियर

धम्मिका निरोशना ने जब अपने करियर की शुरुआत की तब उन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा था। हालांकि, वो ज्यादा दिनों तक क्रिकेट नहीं खेल सके। उन्होंने 2001 और 2004 के बीच गॉल क्रिकेट क्लब के लिए कुल 12 प्रथम श्रेणी और 8 लिस्ट ए मैच खेला। प्रतिभाशाली ऑलराउंडर ने इस दौरान 300 से ज्यादा रन और 19 विकेट चटकाया। 

Updated 13:55 IST, July 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.