Published 23:40 IST, December 27th 2024
Himachal Snow : हिमाचल में भारी बर्फबारी, सैलानी खुश; पुलिस परेशान, 1500 से ज्यादा वाहन जाम में फंसे
भारी बर्फबारी के कारण उनके रास्ते में भारी जाम लग गया। 1500 से ज्यादा वाहन बर्फबारी में फंस गए हैं, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
- भारत
- 3 min read
Himachal Heavy snowfall: हिमाचल प्रदेश के मनाली में बर्फबारी का आनंद लेने के बाद पर्यटक शाम को लौटने लगे, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण उनके रास्ते में भारी जाम लग गया। 1500 से ज्यादा वाहन बर्फबारी में फंस गए हैं, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। पर्यटक और स्थानीय लोग बर्फबारी से जूझते हुए घर लौटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कठिन हालात के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन और पुलिस द्वारा राहत कार्य जारी है।
सोलंगनाला में भी एक हजार से ज्यादा वाहनों के जाम मं फंसे होने की खबरें सामने आ रही है, मनाली-सोलंगनाला मार्ग पर 6 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। माइनस तापमान में यातायात बहाल कराने में जुटे पुलिसकर्मियों को परेशानी पेश आ रही है।
अटल टनल की ओर भारी बर्फबारी
पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते पलचान, सोलंगनाला और अटल टनल की ओर शाम से बर्फबारी भारी बर्फबारी हो रही है। इसके चलते सोलंगनाला की ओर घूमने गए सैलानियों के वाहन फंस गए। बर्फबारी के तेज होते देख पुलिस की टीम सोलंगनाला पहुंची और यहां पर फंसे वाहनों को निकालने का काम शुरू किया।
पुलिस द्वारा सैलानियों को सुरक्षित वहां से निकाला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, भारी बर्फबारी के कारण सोलंगनाला और मनाली के बीच 1000 से अधिक पर्यटक वाहन फंसे हुए हैं। सड़क पर करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। वाहनों के फंसने और रास्ता जाम होने के कारण पुलिस को वाहनों को निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
सैलानी खुश, पुलिस परेशान
माइनस तापमान में पुलिसकर्मी काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। बर्फबारी के चलते सैलानी खुश हैं लेकिन पुलिसकर्मियों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण है। जिला प्रशसन द्वारा आज सैलानियों को सोलंगनाला तक ही भेजा गया था। शाम के समय बर्फबारी तेज हुई तो पुलिस ने सैलानियों से अपील की कि वो समय रहते वहां से निकल जाएं।
ऐसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम
वहीं, मनाली में बर्फबारी के साथ साथ कुल्लू जिला के निचले इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है। बारिश और बर्फबारी के बीच ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग शिमला के मुताबिक प्रदेश में 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा 1 जनवरी 2025 को भी प्रदेश के ऊंचाई और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
Updated 23:40 IST, December 27th 2024