Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:58 IST, October 7th 2024

सानिया के बाद ये भारतीय महिला करने जा रहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर से निकाह, इस्लाम कबूल करने को राजी

पाकिस्तान के लिए 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके रजा हसन भारतीय मूल की पूजा बोमन के साथ जनवरी 2025 में निकाह करने वाले हैं। लड़की इस्लाम धर्म अपनाने को तैयार है।

Reported by: Ritesh Kumar
भारतीय मूल की पूजा से निकाह करेंगे पूर्व पाक क्रिकेटर हसन रजा | Image: Instagram

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते भले ही ठीक ना हों, लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां 'दिल का रिश्ता' दोनों देशों की दुश्मनी पर भारी रहा है। पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स भारतीय लड़कियों से शादी कर चुके हैं। इस लिस्ट में पूर्व स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का नाम भी शामिल है जिन्होंने पाक के पूर्व कप्तान शोएब मलिक से शादी की थी। हालांकि, अब दोनों का तलाक हो चुका है।

अब एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर भारतीय लड़की के साथ निकाह करने जा रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि लड़की हिंदू है लेकिन इस्लाम कबूल करने को राजी है। हम बात कर रहे हैं भारतीय मूल की लड़की पूजा बोमन की जो पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रजा हसन के साथ निकाह करने को तैयार हैं।

पूर्व क्रिकेटर कर रहे भारतीय महिला से शादी

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मूल की पूजा बोमन और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रजा हसन जनवरी 2025 में निकाह करेंगे। ऐसी भी खबरें सामने आई है कि निकाह से पहले पूजा धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल करेंगी। बता दें कि अमेरिका में रह रहीं भारतीय मूल की पूजा बोमन कोई सेलिब्रिटी तो नहीं हैं, लेकिन जब से उनका नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर से जुड़ा है तब से वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

रजा हसन ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान

32 साल के रजा हसन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात का ऐलान किया। उन्होंने पूजा के साथ रोमांटिक अंदाज में फोटो शेयर कर लिखा, ''यह साझा करते हुए रोमांचित हूं कि मेरी सगाई हो गई है। मैंने अपने जीवन के प्यार से हमेशा के लिए मेरा बनने के लिए कहा, और उसने हां कहा। जिंदगी के सफर में एक साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं।''

रजा हसन का क्रिकेट करियर

बता दें कि रजा हसन ने 2014 में पाकिस्तान के लिए वनडे में डेब्यू किया जो इनके करियर का आखिरी ODI मुकाबला भी साबित हुआ। बाएं हाथ के स्पिनर ने 10 T20I मैचों में भी हिस्सा लिया और 10 विकेट अपने नाम किए। एक साल में पाकिस्तान के लिए 11 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद रजा हसन का करियर समाप्त हो गया और तब से वो गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। हसन ने अपना आखिरी प्रोफेशनल मैच साल 2021 में खेला था। डोप टेस्ट में फेल होने के कारण उनपर दो साल का बैन भी लग चुका है। 

इसे भी पढ़ें: IND vs BAN: T20 में भारत ने धोया तो तिलमिलाए बांग्लादेशी कप्तान शंटो, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?

Updated 09:58 IST, October 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.