Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:57 IST, September 16th 2024

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज ने बाबर की खूब लगाई वाट, विराट की तारीफ में पढ़े कसीदे-वो देश के लिए...

PAK के दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान ने बाबर आजम की क्लास लगाते हुए उन्हें विराट कोहली से सीख लेने की सलाह दी। यूनिस खान का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Virat Kohli and Babar Azam | Image: AP and X

Virat Kohli and Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने पाकिस्तान टीम के वनडे और टी20 कप्तान बाबर आजम की जमकर वाट लगाई। साथ ही साथ यूनिस खान ने बाबर आजम को विराट कोहली से सीख लेने की नसीहत दे डाली।

हाल ही में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हर ओर आलोचना हो रही है। इस टेस्ट सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा।

बाबर आजम के बल्ले को लगा जंग

बाबर आजम की मौजूदा टेस्ट फॉर्म काफी खराब चल रही है। उन्होंने पिछले 16 टेस्ट पारियों में अभी तक अर्धशतक नहीं जड़ा है। इस पर यूनिस ने बाबर आजम पर भड़ास निकालते हुए कहा कि अगर बाबर और बाकी टॉप के खिलाड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो नतीजे सभी के लिए स्पष्ट होंगे।

यूनिस खान ने लगाई बाबर आजम की क्लास

यूनिस खान ने कराची प्रीमियर लीग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आजम की जमकर आलोचना की। यूनिस ने कहा कि बाबर को जब टीम की कप्तानी सौंपी गई थी तो उस समय वह हमारे सबसे बेहतरीन बल्लेबाज थे। उनको कप्तान बनाए जाने के फैसले के समय मैं भी वहां मौजूद था लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से बदल गई है, ऐसे में उन्हें खुद इस बात को लेकर सोचना चाहिए।

यूनिस खान ने आगे कहा कि काफी कम उम्र में बाबर आजम ने बहुत कुछ हासिल कर लिया लेकिन अब उन्हें ये समझना चाहिए कि देश के भविष्य के लिए क्या जरूरी है। आपको ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि देश के लिए खेलने का मौका शायद फिर से न मिले।

बाबर को विराट कोहली से सिखना चाहिए: यूनिस खान

यूनिस ने बाबर आजम को विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें देखिए, उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ दी और अब उनकी बल्लेबाजी को आप देखिए जो बिल्कुल ही एक अलग स्तर पर देखने को मिलती है और वह लगातार नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। इससे हमें पता चलता है कि एक खिलाड़ी के लिए पहली प्राथमिकता हमेशा देश के लिए खेलना होना चाहिए ना कि कप्तानी करना। 

अपडेटेड 15:57 IST, September 16th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: