Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:11 IST, May 31st 2024

T20 World Cup 2024: भारतीय बैटिंग ऑर्डर को लेकर डिबेट के बीच सुरेश रैना की विराट कोहली को ये सलाह

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने 2024 T20 वर्ल्ड कप को लेकर विराट कोहली को सलाह दी है। रैना ने बैटिंग ऑर्डर को लेकर बात की है।

Reported by: DINESH BEDI
सुरेश रैना की कोहली को सलाह | Image: INSTAGRAM

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी हुई है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है, लेकिन इससे पहले टीम को 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है।

अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West Indies) की मेजबानी में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भारत को अपने सारे ग्रुप मैच अमेरिका में खेलने हैं, जिसमे से 3 मैच नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में होंगे, जहां ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल होगा। इस बीच भारत के बैटिंग ऑर्डर को लकेर डिबेट चल रही रही है कि कौन कहां खेलेगा। टॉप ऑर्डर को लेकर खासतौर पर चर्चा हो रही है और इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने विराट कोहली को अहम सलाह दी है।

कोहली पर बोले सुरेश रैना

किस नंबर पर खेलें कोहली? रैना ने बताया

बता दें कि 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Indian Team) चुनी गई है, जिसमें टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूद हैं। ऐसे में अब सवाल ये है कि रोहित के साथ ओपनिंग कौन करेगा, कोई जायसवाल (Jaiswal) तो कोई कोहली को रोहित का जोड़ीदार बता रहा है, लेकिन सुरेश रैना (Suresh Raina) का मानना है कि जायसवाल (Jaiswal) को ही रोहित (Rohit) के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने शुक्रवार को दिल्ली में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) की लॉन्चिंग के दौरान अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) को लेकर बात की। इस दौरान उनसे विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा- 

यशस्वी जायसवाल ओपनिंग में अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में यशस्वी को ही रोहित के साथ ओपनिंग करनी चाहिए, जबकि विराट कोहली को अपने तयशुदा तीन नंबर पर ही खेलना चाहिए। 

बता दें कि भारत को 2024 T20 वर्ल्ड कप में पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है, जबकि 9 जून को उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।

ये भी पढ़ें- Hardik Natasa Divorce: 4 साल बाद ही आ गई तलाक की नौबत, हार्दिक ने मजबूरी में की थी शादी? जानिए सच

अपडेटेड 16:41 IST, May 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: