Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:15 IST, August 19th 2024

रक्षा बंधन नहीं मनाता ये भारतीय क्रिकेटर, लेकिन बहनों की पूरी चिंता; कहा- भाई होने के नाते...

देशभर में आज रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मनाया जा रहा है। बहन-भाई के प्रेम के प्रतीक इस त्योहार पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सभी भाईयों को बड़ी सीख दी है।

Reported by: DINESH BEDI
रक्षा बंधन पर भारतीय क्रिकेटर ने भाईयों को दी सीख | Image: INSTAGRAM/FB

Raksha Bandhan: आज पूरे देश में बहन और भाई के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) को लेकर काफी रौनक है। भाई-बहन के बीच प्रेम के प्रतीक इस त्योहर पर भाईयों की कलाईयां राखियों से सजी नजर आ रही हैं। वहीं बहनों को भाईयों से उपहार मिले हैं, लेकिन ये त्योहार सिर्फ राखी बांधने और उपहार लेने तक सीमित नहीं है।

बहनें अपने भाईयों की कलाई पर महज एक दागा नहीं बांधती, बल्कि उनसे उनकी रक्षा की कस्म लेती हैं। भाई भी अपनी बहनों की रक्षा की जिम्मेदारी लेते हैं। खैर ये तो रही ये त्योहार मनाने वालों की बात, लेकिन हम आपको एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) के बारे में बताने वाले हैं, जो रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) तो नहीं मनाता, लेकिन उसे सभी बहनों की पूरी चिंता है। 

भारतीय क्रिकेटर का रक्षा बंधन पर खास संदेश

दरअसल हम बात कर रहे हैं पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) की, जिन्होंने आज रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) पर खास संदेश दिया है। इरफान पठान (Irfan Pathan) मुस्लिम हैं, जबकि रक्षा बंधन हिंदु धर्म का पवित्र त्योहार है, हालांकि कुछ मुसलमान भी ये त्योहार मनाते हैं, लेकिन इरफान पठान (Irfan Pathan) की कोई बहन नहीं है और उन्हें कभी राखी मनाते हुए भी नहीं देखा गया है, लेकिन बावजूद इसके उन्हें समाज की सभी बहनों की पूरी चिंता है। इरफान पठान (Irfan Pathan) ने आज राखी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर रक्षा बंधन को लेकर एक खास संदेश दिया है। इरफान (Irfan) ने इसमें लिखा- 

सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। हम भाई होने के नाते अपनी बहनों के साथ-साथ दूसरों की बहनों के प्रति भी सच्चे रहकर ये त्योहार मनाएं। 

2007 T20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा रहे इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सभी भाईयों को बड़ी सीख दी है। दरअसल समाज में महिलाओं के साथ जो कुछ हो रहा है, उसे लेकर हर कोई चिंतित है। हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर का रेप और मर्डर इसका ताजा उदाहरण है। ऐसे में इरफान पठान ने भाईयों को दूसरों की बहनों के प्रति भी वही आदर-सम्मान रखने की सीख दी है, जो वो अपनी बहनों के प्रति रखते हैं। 

ये भी पढ़ें- करोड़ों में एक मनु भाकर जैसी बहना... फिर भाई ने राखी पर उपहार में सिर्फ 1 रुपया ही क्यों दिया?


 

Updated 19:15 IST, August 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.