पब्लिश्ड 18:33 IST, September 14th 2024
'खुद को कोहली समझने लगे हैं अय्यर', पूर्व खिलाड़ी ने लगाई क्लास, कहा- दलीप ट्रॉफी के लायक भी नहीं
टीम इंडिया के श्रेयस अय्यर के तारे इस वक्त गर्दिश में नजर आ रहे हैं। दलीप ट्रॉफी में अय्यर के शानदार कमबैक की उम्मीद थी पर वे इस उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए।
- खेल
- 3 min read
Shreyas Iyer And Virat Kohli : टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का दलीप ट्रॉफी का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा चल रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी श्रेयस अय्यर का नाम टीम इंडिया के स्क्वॉड में नहीं था। दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया सी को हार का सामना करना पड़ा।
जिसके बाद से बाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने श्रेयस अय्यर की क्लास लगा दी। बासित ने श्रेयस अय्यर को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि अय्यर में टेस्ट क्रिकेट के लिए भूख नहीं है। साथ ही उन्होंने ये भी कह डाला की दो शतक लगाने के बाद अगर अय्यर खुद को कोहली समझ रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
दलीप ट्रॉफी में फुस्स दिखे श्रेयस अय्यर
दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में श्रेयस अय्यर के पास अपनी साख साबित करने का अहम मौका था, लेकिन अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल दिखाने के बजाय अय्यर पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। हैरानी की बात तो यह रही कि वह काला चश्मा पहनकर क्रीज पर उतरे थे। इसे उनकी उनकी और मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बासित अली ने श्रेयस अय्यर की लगाई क्लास
बासित ने कहा, एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे उन्हें देखकर दुख होता है। अगर आप आउट हो रहे हैं, तो आपका ध्यान खेल पर नहीं है। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में। उन्होंने वर्ल्ड कप में दो शतक लगाए हैं, वह आईपीएल जीतने वाले कप्तान हैं, उन्हें यहां 100-200 रन बनाने चाहिए थे। अय्यर बहुत भाग्यशाली हैं कि रहाणे और पुजारा दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं।
खुद को विराट कोहली समझ रहे अय्यर: बासित अली
बासित अली यहीं नहीं रूके उन्होंने अय्यर में टेस्ट क्रिकेट के लिए भूख नहीं होने का दावा किया। बासित अली ने कहा अय्यर के अंदर टेस्ट क्रिकेट की भूख नहीं है। वह सिर्फ बाउंड्री के भूखे हैं। आपको इसे प्राथमिकता देनी चाहिए। अगर वह सोच रहे हैं कि वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने के बाद वह विराट कोहली जैसे हो गए हैं, तो नहीं, ऐसा नहीं होता। मैं उन भारतीयों से माफी चाहता हूं जो उन्हें पसंद करते हैं, लेकिन अगर मैं भारत का चयनकर्ता होता, तो अय्यर दलीप ट्रॉफी में बिल्कुल भी नहीं चुनता। वह खेल का सम्मान नहीं कर रहे हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस टेस्ट सीरीज में पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए अभी बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा नहीं की है। ऐसे में अय्यर के पास मौका है कि वे दलीप ट्रॉफी में अपना प्रदर्शन सुधारकर दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हो सकें।
अपडेटेड 18:33 IST, September 14th 2024