Published 23:14 IST, September 7th 2024
ENG vs SL 3rd Test: ओली पोप के 154 रन, इंग्लैंड की टीम 325 रन पर सिमटी
ओली पोप की 154 रन की शतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम शनिवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 325 रन पर सिमट गई।
- खेल
- 1 min read
ENG vs SL 3rd Test: ओली पोप की 154 रन की शतकीय पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम शनिवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 325 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड का निचला क्रम चरमरा गया जिससे सुबह तीन विकेट पर 221 रन से खेलने उतरी टीम स्कोर में महज 104 रन ही जोड़ सकी। श्रीलंका के लिए मिलन रत्नायके ने तीन जबकि विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा और धनंजय डि सिल्वा ने दो दो विकेट झटके।
लंच तक श्रीलंका ने एक ओवर में एक रन बना लिया था। चोटिल कप्तान बेन स्टोक्स की जगह टीम की अगुआई कर रहे पोप ने ओल्ड ट्रैफर्ड और लार्ड्स की जीत में भी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। पोप ने शुक्रवार को 103 रन बनाये थे और इसमें 51 रन जोड़कर आउट हो गये। विश्व फर्नांडो ने उनका विकेट झटका जिससे टीम का स्कोर आठ विकेट पर 307 रन हो गया।
इंग्लैंड के खिलाड़ी लंच तक भी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके।
Updated 23:14 IST, September 7th 2024