पब्लिश्ड 10:36 IST, January 2nd 2025
ड्रेसिंग रूम की बहस वहीं रहनी चाहिये, ईमानदारी से सब कुछ कहा गया : गंभीर
Gautam Gambhir Press Conference: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की ‘बहस’ सार्वजनिक नहीं होनी चाहिये और उन्होंने खिलाड़ियों से ‘ईमानदारी’ से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में रख सकता है ।
- खेल
- 2 min read
Gautam Gambhir Press Conference: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की ‘बहस’ सार्वजनिक नहीं होनी चाहिये और उन्होंने खिलाड़ियों से ‘ईमानदारी’ से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में रख सकता है । ड्रेसिंग रूम में तनाव की रिपोर्ट के बीच गंभीर ने कहा कि वे सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं ।
गंभीर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ कोच और खिलाड़ी के बीच की बात ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिये । तल्ख शब्द । ये सिर्फ रिपोर्ट हैं , सच नहीं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जब तक ईमानदार लोग ड्रेसिंग रूम में हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है । आपको एक ही चीज ड्रेसिंग रूम में रख सकती है और वह है प्रदर्शन ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ ईमानदारी से बात कही गई और ईमानदारी महत्वपूर्ण है ।’’ गंभीर ने यह भी कहा कि उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा से टेस्ट मैच जीतने की रणनीति के अलावा कोई बात नहीं की । उन्होंने कहा ,‘‘ हर खिलाड़ी को पता है कि उसे कहां सुधार करना है । हमने उनसे एक ही बात की है कि टेस्ट मैच कैसे जीतने हैं ।’’ गंभीर ने यह भी पुष्टि की कि तेज गेंदबाज आकाश दीप कमर में जकड़न के कारण आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे हालांकि उन्होंने विकल्प का खुलासा नहीं किया ।
अपडेटेड 10:36 IST, January 2nd 2025