Published 11:15 IST, November 7th 2024
सरफराज का कटेगा पत्ता! गंभीर ने जिसे भेजा ऑस्ट्रेलिया उसने मचाया तहलका, प्लेइंग XI में मिलेगी जगह?
India A vs Australia A: मेलबर्न में चल रहे मैच की पहली पारी में केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए लेकिन ध्रुव जुरेल ने शानदार पारी खेली।
- खेल
- 3 min read
Australia A vs India A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा अनौपचारिक टेस्ट खेला जा रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत के कई युवा खिलाड़ियों को इस शृंखला के जरिए अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) ने बड़ा फैसला लिया। टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल ( KL Rahul ) और युवा विकेट कीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टेस्ट खेलने के लिए भेजा गया।
मेलबर्न में चल रहे मैच की पहली पारी में केएल राहुल फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कंगारू गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और भारत ए की टीम 161 रन पर ऑल आउट हो गई। हालांकि ध्रुव जुरेल ने शानदार पारी खेलकर बता दिया कि अगर उन्हें लगातार मौके मिले तो वो लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं।
ध्रुव जुरेल ने बनाए 80 रन
दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ए की शुरुआत बेहद खराब हुई और शून्य के स्कोर पर ही दो बल्लेबाज पवेलियन पौट गए। केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो 4 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने। भारत ए ने 11 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद विकेट कीपर ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला और मुश्किल हालात में बल्लेबाजी कर टीम की इज्जत बचाई। ध्रुव जुरेल ने 186 गेंदों का सामना करते हुए 80 रनों की जुझारू पारी खेली।
सरफराज खान का कटेगा पत्ता?
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भले ही सरफराज खान ने शतक जड़ा, लेकिन उसके अलावा उन्होंने 5 पारियों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। सरफराज ने अभी तक भारत के लिए 11 पारियां खेली हैं और 3 में शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं ध्रुव जुरेल की बात करें तो उन्होंने 3 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 63.3 की औसत से खेलते हुए 190 रन बनाए हैं जिसमें एक मैच विनिंग अर्धशतक शामिल है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में उन्होंने जिस अंदाज में बैटिंग कर अपनी स्टीम को संकट से निकाला उसको देखते हुए वो गौतम गंभीर के भरोसे को जीत सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिच पर उनका टेक्निक सही है और उन्हें 22 नवंबर को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले ऋषभ पंत ने लिया मां का आशीर्वाद, दिल जीत रहा ये VIDEO
Updated 11:15 IST, November 7th 2024