Published 13:08 IST, September 29th 2024
पवन सिंह से दोस्ती के चक्कर में विवाद में फंसा था ये क्रिकेटर, बांग्लादेश के खिलाफ उड़ा रहा गर्दा
पवन सिंह को भोजपुरी फिल्मों का पावरस्टार कहा जाता है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचा रहा ये भारतीय क्रिकेटर उनके कारण मुसीबत में फंस चुका है।
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज में युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप अपने प्रदर्शन से महफिल लूट रहे हैं। चेन्नई में खेले गए पहले मैच में भी उन्होंने दो गेंद पर दो विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी। सिर्फ 2 टेस्ट खेले आकाश की तुलना अभी से स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से की जा रही है और उन्हें लंबी रेस का घोड़ा माना जा रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ दिनों पहले आकाश दीप भोजपुरी स्टार पवन सिंह से दोस्ती निभाने के चक्कर में मुसीबत में आ गए थे।
पवन सिंह को भोजपुरी फिल्मों का पावरस्टार कहा जाता है। लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। पहले उन्हें बीजेपी ने पश्चिम पंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन 24 घंटे के अंडर पवन सिंह ने ऐलान किया कि वो आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इसके बाद उन्होंने बिहार के काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा और यहीं चर्चा में आए भारतीय क्रिकेटर आकाश दीप सिंह।
पवन सिंह के दोस्त हैं आकाश दीप
दरअसल, भोजपुरी स्टार पवन सिंह और आकाश दीप के बीच गहरी दोस्ती की बात बताई जाती है। कई मौकों पर दोनों को एक साथ देखा गया है। दोनों की मित्रता इतनी गहरी है कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश दीप अपने दोस्त पवन सिंह के लिए वोट मांगते दिखे थे। उन्होंने मंच पर भाषण भी दिया था और इसी के कारण वो विवादों में फंस गए थे।
क्यों विवाद में फंसे थे आकाश दीप?
लोकसभा चुनाव 2024 में पवन सिंह से दोस्ती निभाने के चक्कर में आकाश दीप मुश्किल में आ गए थे और सोशल मीडिया पर भी उनकी आलोचना हुई थी। काराकाट में आयोजित एक चुनावी सभा में आकाश दीप ने पवन सिंह के साथ मंच साझा किया था और इसके बाद विवाद शुरू हो गया। दरअसल क्रिकेटर आकाश दीप को चुनाव आयोग ने रोहतास का स्वीप आइकॉन बनाया था। किसी स्वीप आइकॉन का चुनाव में लड़ रहे किसी प्रत्याशी का समर्थन करना और उसके लिए वोट मांगना सवाल खड़े करता है और इसी वजह से आकाश दीप विवादों में फंस गए थे।
आकाश दीप का करियर
बिहार के सासाराम में जन्में आकाश दीप फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं। इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अभी तक 2 टेस्ट खेले हैं और 5 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल 2024 में आकाश दीप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेले थे और 8 मैचों में 7 विकेट चटकाया था।
इसे भी पढ़ें: IPL Retention: रिटेंशन नियम से दूर हुई CSK की टेंशन, MS Dhoni का खेलना तय! मिलेगी इतनी रकम
Updated 13:08 IST, September 29th 2024