Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:18 IST, August 31st 2024

31 छक्के, 308 रन... दुनिया सन्न! पहले नहीं देखी होगी ऐसी तबाही, टूट गया T20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

IPL 2024 के दौरान जब ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासेन रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बना रहे थे, तब इसे तोड़ना नामुमकिन लग रहा था, लेकिन DPL में ये रिकॉर्ड टूट गए हैं।

Reported by: DINESH BEDI
डीपीएल में मची तबाही, टूट गया टी20 क्रिकेट का सबसे रिकॉर्ड | Image: DPL

DPL 2024: T20 क्रिकेट में आपने एक से एक बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाज देखा होगा। हालिया IPL सीजन की ही बात कर लें तो इसमें ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों ने ऐसा कोहराम मचाया था कि गेंदबाजों में हाहाकार मच गया था। 

ट्रेविस हेड (Travis Head), अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और हेनरिक क्लासेन (Henrich Klasen) तो गेंदबाजों के लिए काल बन गए थे। सनराइजर्स हैदराबाज (SRH) की ओर से खेलने वाले इन बल्लेबाजों ने ऐसा तूफान मचाया था कि रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बनाए थे। इनकी बल्लेबाजी देख मानो ऐसा लग रहा था कि गेंद के चिथड़े उड़ जाएंगे। IPL 2024 का वो समय फैंस भूल नहीं पाए थे कि अब जो हुआ है वो आपके होश उड़ा देगा। आपने क्रिकेट में ऐसी तबाही पहले कभी नहीं देखी होगी। 31 छक्के और 300 से ज्यादा रन, ऐसा तहलका मचा कि T20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है। 

DPL में बल्लेबाजों का विस्फोट

दरअसल हम बात कर रहे हैं दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) की। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की ओर से कराए जा रहे इस T20 टूर्नामेंट में आज शनिवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच मैच खेला जा रहा है, जिससें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने भयंकर तबाही मचाई है। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और कप्तान आयुष बडोनी ने बल्ले के साथ ऐसा कोहराम मचाया कि T20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला है। प्रियांश और बडोनी ने छक्कों की आंधी के साथ तूफानी शतक जड़ टीम को 308 रन तक पहुंचाया है, जो T20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 

23 साल के प्रियांश ने 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का युवराज सिंह वाला कारनामा भी कर डाला है। प्रियांश ने मैच में जहां 10 चौकों और 10 छक्कों के दम पर 50 गेंदों पर 120 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं टीम के कप्तान आयुष बडोनी ने भी जमकर कहर बरपाया। उन्होंने प्रियांश के साथ मिलकर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में छक्कों की आंधी ला दी। बडोनी ने 8 चौकों और 19 छक्कों की बदौलत 55 गेंदों पर 165 रन की आतिशी पारी खेली। इन दोनों की जबरदस्त बल्लेबाजी और तूफानी शतक की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 308 रन का ऐतिहासिक स्कोर बनाया। 

IPL का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा 

बता दें कि IPL 2024 के सीजन में किसी न किसी मैच में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड टूट रहा था। खासतौर पर सनराइजर्स हैदराबाद यानि SRH रिकॉर्ड तोड़ रही थी। ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन पर मानो भूत सवार था, लेकिन वो 300 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई, लेकिन DPL में ये करिश्मा हो गया है। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 में RCB के खिलाफ 287 रन का स्कोर बनाया था, जो IPL और T20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था, लेकिन अब DPL में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 308 रन बना दिए हैं।

पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी टूटा

साउथ दिल्ली टीम ने 308 रन के स्कोर 31 छक्के लगाए, जो एक रिकॉर्ड है। T20 क्रिकेट की एक पारी किसी भी टीम ने अब तक इतने छक्के नहीं लगाए थे। वहीं आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य की जोड़ी ने भी इतिहास रचा है। दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में ना सिर्फ तूफानी शतक जड़े, बल्कि T20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इन दोनों युवा बल्लेबाजों ने जापान जोड़ी के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड जापान के सलामी बल्लेबाज लाचलन यामामोटो-लेक और कप्तान केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग के नाम था। दोनों नाबाद 258 रन की साझेदारी की थी। मगर अब प्रियांश और बडोनी ने इसे तोड़ दिया है। 

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6... दिल्ली में मची खलबली, युवराज सिंह की तरह बल्लेबाज ने ठोक डाले 6 गेंदों पर 6 छक्के

अपडेटेड 17:18 IST, August 31st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: