पब्लिश्ड 17:00 IST, January 14th 2025
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह के नाम हो गया ICC का ये खिताब, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी रह गए देखते
जसप्रीत बुमराह अपने दम पर भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिसंबर में खेले गये तीन टेस्ट मैचों में 14.22 की शानदार औसत से 22 विकेट चटकाये।
- खेल
- 2 min read
Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर महीने के लिए आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के डेन पैटरसन को पछाड़कर इस खिताब को अपने नाम किया।
बुमराह अपने दम पर भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिसंबर में खेले गये तीन टेस्ट मैचों में 14.22 की शानदार औसत से 22 विकेट चटकाये । उन्होंने पांच जनवरी को खत्म हुई श्रृंखला के पांच मैचों में 32 विकेट लिये। इस दौरे का पहला टेस्ट मैच नवंबर में खेला गया था। बुमराह ने एडीलेड में खेले गये दिन रात्रि टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट झटक कर मैच में भारत की वापसी कराई थी लेकिन बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से टीम ने इस मैच को गंवा दिया। उन्होंने ब्रिसबेन में खेले गये तीसरे टेस्ट की पहली पारी में छह और मैच में नौ विकेट लिये जिससे भारत मैच ड्रॉ करने में सफल रहा।
उन्होंने इसके बाद मेलबर्न में खेले गये बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाये। उनकी इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत ने इस मैच को 184 रन से गंवा दिया। वह इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 20 की कम औसत से 200 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बने। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 1-3 से गंवा दिया लेकिन बुमराह इस दौरे पर दोनों टीम की ओर से सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले खिलाड़ी रहे।
(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
अपडेटेड 17:00 IST, January 14th 2025