Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:57 IST, September 26th 2024

याद आ गए कानपुर वाले भैया... हाथ में फोन और मुंह में गुटखा, IND-BAN टेस्ट से पहले ये तस्वीर VIRAL

भारत-बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से शुरु होने वाले कानपुर टेस्ट से पहले गुटखा मैन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कौन है गुटखा मैन?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Gutka Man, IND vs BAN 2nd Test in Kanpur | Image: X

IND vs BAN 2nd Test in Kanpur: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला था जहां टीम इंडिया ने 280 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।

इससे पहले टीम इंडिया ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में टेस्ट खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए कानपुर टेस्ट में एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी जो फोन पर बात करते हुए गुटखा चबा रहा था।

पिछली बार कानपुर टेस्ट से वायरल हुए थे 'गुटखा मैन' 

मैच के दौरान कैमरामैन की नजर एक ऐसे फैन पर गई जो फोन पर किसी से बात करते हुए गुटखा खा रहा था। ये शख्स कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। सोशल मीडिया पर इस इंसान को गुटखा मैन के नाम से जाना जाने लगा था। इस शख्स का नाम शोभित पांडे है। शोभित ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि वे गुटखा नहीं बल्कि स्वीटी सुपारी खा रहे थे।

कानपुर को गुटखा सिटी के नाम से जाना जाता है

शोभित इस मैच में अपन बहन के साथ स्टेडियम पहुंचे थे। हालांकि स्टेडियम में किसी भी प्रकार का गुटखा, पान मसाला, सुपारी आदि ले जाना सख्त मना है। लेकिन फोटो को देखकर साफ पता चल रहा है कि शोभित गुटखा खा रहे थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर गुटका उद्योग के लिए मशहूर है। यहां अरबों में गुटखा का व्यापार का होता है। बड़ी-बड़ी पान मसाला कंपनियों का यहां प्लांट लगा हुआ है। यही कारण है कि कानपुर को गुटका सिटी के नाम से भी जाना जाता है। गुटखा के अलावा भी कानपुर में कई छोटे-बड़े उद्योग स्थापित हैं।

कानपुर टेस्ट होगा रद्द?

अब जब फिर से टीम इंडिया का मैच कानपुर में है तो फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि ये फैन स्टैंड्स में दिखाई दे सकता है। भारत और बांग्लादेश के बीच इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में 9:30 बजे से शुरु हो जाएगा। उससे पहले 9 बजे टॉस के लिए दोनों कप्तान पिच पर आएंगे। पर मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर टेस्ट में बारिश की संभावना काफी ज्यादा है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN Weather Update: कानपुर टेस्ट में बारिश करेगी मैच का मजा किरकिरा, रद्द हो जाएगा मैच? | Republic Bharat
 

Updated 14:57 IST, September 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.