Download the all-new Republic app:

Published 22:39 IST, October 4th 2024

भारत की मार भूल गए बांग्लादेशी कप्तान शंतो, दिया ऐसा बयान, सुनकर कप्तान सूर्या को आ जाएगा गुस्सा!

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का पारा हाई हो सकता है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो | Image: BCB

IND vs BAN T20I Series: भारत और बांग्लादेश के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2-0 से शर्मनाक हार दी थी। टेस्ट सीरीज में हार के बाद शंतो ने हार का सारा ठिकरा टीम के बल्लेबाजों के सिर मड़ दिया था।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने कहा कि उनकी नए लुक वाली टीम टेस्ट सीरीज में मिली हार को भुलाकर भारत के खिलाफ आने वाली टी20 सीरीज में आक्रामक होकर खेलेगी। अब शंतो की ये बात सुनकर भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का क्या रिएक्शन होगा ये तो आगे पता चलेगा।

टेस्ट के बाद अब टी20 की बारी

भारत ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमें 06 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्या बोले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंतो

शंतो ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, ‘‘सच कहूं तो हम इस सीरीज को जीतना चाहते हैं। हम आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। अगर आप पिछले विश्व कप में हमारे प्रदर्शन को देखें तो हमारे पास सेमीफाइनल में खेलने का अच्छा मौका था लेकिन हम चूक गए। पर यह एक नयी टीम है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी यहां अच्छा क्रिकेट खेलेंगे।’’

बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि वह टेस्ट श्रृंखला में अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि हमने टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिखाया। हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि हमने पहले क्या किया है। परयह हमारे लिए अहम श्रृंखला है और हम सभी जानते हैं कि टी20 का खेल पूरी तरह से अलग होता है। यह मैच के दिन जो अच्छा खेलेगा, वो ही मैच जीतेगा।’’

टी20 टीम में नए युवा खिलाड़ियों को मौका

भारत और बांग्लादेश दोनों की टीमें नये रूप में मैदान पर उतरेंगी युवा खिलाड़ी शामिल होंगे। भारत की टीम पूरी तरह से नयी होगी जिसकी अगुआई सूर्यकुमार यादव करेंगे जबकि बांग्लादेश की टी20 टीम में केवल पांच खिलाड़ी होंगे जो टेस्ट टीम का भी हिस्सा थे।शंटो ने कहा कि श्रृंखला का पहला मैच नये मैदान पर है तो पिच का बर्ताव अनुमान लगाने जैसा ही रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि यह बहुत अलग मैदान है। नया मैदान है और हमें विकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन हमने पिछले कुछ दिनों में अभ्यास सत्र किए और हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि विकेट कैसा बर्ताव करेगा।’’

ये भी पढ़ें- अफगान टीम से निकली डबल बारात, राशिद खान के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने किया निकाह, तस्वीरें VIRAL | Republic Bharat

Updated 00:12 IST, October 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.