Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:50 IST, August 26th 2024

पाकिस्तान टीम की 'सर्जरी' कौन कर रहा? बांग्लादेश से हार के बाद पूर्व कप्तान के बयान से मची खलबली

PAK vs BAN Test: रावलपिंडी में बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को उनकी सरजमीं पर शिकस्त दी है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से धोया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
मोहम्मद हफीज और मोहसिन नकवी | Image: AP

Pakistan Cricket Board: वनडे, टी20 के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश (PAK vs BAN 1st Test) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की। पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद से पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने सरेआम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी के मजे ले लिए।

रावलपिंडी में बांग्लादेश ने आखिरी दिन शानदार खेल खेलते हुए पाकिस्तान की टीम को पहली बार उसकी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में शिकस्त दी। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से धोया। पाकिस्तान की हार के बाद से टीम की जमकर आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स बांग्लादेश के खिलाफ मिली इस शर्मनाक हार को पचा नहीं पा रहे हैं।

मोहम्मद हफीज ने लिए मजे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जब पाकिस्तान टीम को भारतीय शेरों ने धूल चटाई थी तो पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा था कि टीम को सर्जरी की जरूरत है। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन इतना बुरा था कि टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। नकवी ने उस वक्त पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) को और वहाब रियाज जो टीम के चीफ सिलेक्टर थे उन्हें पद से हटा दिया था

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को लगा था कि अगर वे टीम के चीफ सिलेक्टर और डायरेक्टर को पद से निरस्त कर देंगे तो खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कुछ बदलाव होगा पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। पर ऐसा कुछ हुआ नहीं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने मोहसिन नकवी पर तंज करते हुए एक्स पर ट्वीट कर लिखा 'सर्जरी इज ऑन टिल डेथ...' (मौत तक सर्जरी)।

पाकिस्तान टीम की हालत खराब  

पाकिस्तान टीम को वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका जैसी छोटी टीमों से हार का सामना करना पड़ा था और अब पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली है।  पाकिस्तान की टीम 2022 से अपनी सरजमीं पर एक भी टेस्ट मैच जीतने में नाकामयाब रही है। एक समय था जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों के नाम का डंका पूरे विश्व में हुआ करता था पर अब पाकिस्तान टीम का हालत देखकर तरस आती है। पाक टीम ने साउथ अफ्रीका को आखिरी बार 8 फरवरी 2021 में अपनी सरजमीं पर हराया था।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से मिली हार तो पाकिस्तान क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, 5 दिग्गजों को बनाया मेंटॉर | Republic Bharat

 

Updated 16:50 IST, August 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.