Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:54 IST, September 6th 2024

'इसलिए उन्हें हराना मुश्किल', स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सता रहा भारतीय तेज गेंदबाजों का डर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ समय बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी में भारतीय गेंदबाजों का डर बैठ गया है।

इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी में बैठा भारतीय तेज गेंदबाजों का डर | Image: Cricket Australia/RCB

IND v AUS: स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा कि भारत के तेज गेंदबाजों के कारण उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई हालात में हराना कठिन होगा। 

भारत ने 2014-15 में 1-2 से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हर द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला में हराया है । भारत ने 2018-19 में आस्ट्रेलिया में श्रृंखला 2-1 से जीती थी। लाबुशेन ने स्टार स्पोटर्स से कहा ,‘‘ भारत के तेज गेंदबाज शानदार हैं जिसकी वजह से आस्ट्रेलियाई हालात में उन्हें हराना कठिन होगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस श्रृंखला को लेकर काफी अपेक्षायें हैं । इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले हमेशा कठिन होते हैं, चाहे वे जहां भी खेले जाएं।’’

आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भारतीय खिलाड़ियों को सुपरस्टार कहा और भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मैदान पर प्रतिद्वंद्विता फिर शुरू होने की उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अपने पूरे कैरियर में कहा है कि मैं सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ खेलना चाहता हूं । आप पूरी भारतीय टीम को देख लीजिये जिसमें सुपरस्टार भरे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अश्विन और मैने एक ही समय पर पदार्पण किया था और कई श्रृंखलाओं में एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं । मेरे मन में उनके लिये काफी सम्मान है । वह आफ स्पिन का महारती है और उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है ।’’

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी । भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र 2023-25 में 68-52 अंक लेकर शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 62-50 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल अगले साल 11 से 15 जून को लाडर्स पर खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- 10 रन, 10 विकेट और 5 गेंदों में मैच खत्म... बना T20I का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, देख पकड़ लेंगे सिर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:54 IST, September 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.