Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:21 IST, November 26th 2024

रस्सी जल गई, अकड़ नहीं गई; पर्थ में शर्मनाक हार के बाद बोले कंगारु कप्तान कमिंस, हम अभी भी नंबर 1...

ऑप्टस स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने तो यहां तक कह दिया कि हम अभी भी दुनिया की रैंक 1 वाली टीम हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Pat Cummins | Image: AP

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार कमबैक करते हुए 295 रनों से बड़ी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर इतनी बड़ी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया ने एक बार से साबित कर दिया कि उसे हल्के में लेने में गलती न की जाए।

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के हाथों 295रनों की बड़ी हार झेलने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की अकड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऑप्टस स्टेडियम में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने तो यहां तक कह दिया कि हम अभी भी दुनिया की रैंक 1 वाली टीम हैं।

हार के बाद भी कमिंस की अकड़ कम नहीं हो रही

मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने एबीसी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि 'हम अभी भी दुनिया में नंबर 1 रैंक वाली टीम हैं, इस एक हफ्ते से कुछ बदलने वाला नहीं है।' पर्थ के पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह से कंगारू गेंदबाजों की कुटाई की उसे देखकर पैट कमिंस की बौखालट साफ दिख रही है।

भारत के शेरों के आगे पस्त हुए कंगारू 

हालांकि पर्थ टेस्ट में भारत के हाथ मिली बड़ी हार के बाद से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि ये बहुत निराशाजनक हार है। यह उन मैचों में से एक था जहां बहुत सी चीजें उनके लिए सही नहीं हुईं। पर्थ में बेदाग टेस्ट रिकॉर्ड के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया भारत के शानदार स्पैल और जुझारू बल्लेबाजी इकाई के सामने ढह गया। शुरुआती दिन के पहले दो सत्रों में दबदबा बनाने के अलावा, ऑस्ट्रेलिया बाकी के पूरे टेस्ट मैच सिर्फ भारत को जीत की ओर बढ़ता देखता रहा।

कप्तान कमिंस ने कहा,

"काफी निराशाजनक। हमने सोचा कि हमारी तैयारी अच्छी थी। हर कोई धुआंधार प्रदर्शन कर रहा था। यह उन मैचों में से एक है.. बहुत कुछ सही नहीं हुआ। यह वही है। हार के बाद, आप जल्द वापसी करना चाहते हैं लेकिन हम कुछ दिन आराम करेंगे और एडिलेड पहुंचेंगे।"

क्या रहा पर्थ टेस्ट का हाल?

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी। फिर गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कंगारू बल्लेबाजों को 104 रनों के अंदर चलता किया। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य दिया। फिर चौथे दिन ही उसने ऑस्ट्रेलिया को 238 रन पर ढेर करते हुए मुकाबला जीता और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।  बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में भी 3 विकेट झटक लिए, जिसमें 89 रन बना चुके ट्रेविस हेड भी शामिल थे। बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये तो हुई बुमराह की गेंदबाजी की बात अब बात करते हैं टीम इंडिया के बल्लेबाजों की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखने में मदद की। पहली पारी में ऋषभ पंत ने डेब्यू कर रहे नीतिश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर भारत को 150 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया के ओपनिंग स्टार यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने टीम को धमाकेदार और मजबूत शुरुआत दी। केएल राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं जायसवाल 161 रन बनाकर। उसके बाद भारतीय पारी को संभाला टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली ने।

Image

कोहली ने पर्थ टेस्ट में शानदार शतक जड़ इस साल चले आ रहे शतक के सूखे को खत्म किया। कोहली ने 143 गेंदों का समान करते हुए शतक पूरा किया।  

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पर्थ में कंगारूओं का घमंड तोड़ने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा- 'बेटे को कहानी सुनाऊंगा..


 

 

Updated 09:21 IST, November 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.