पब्लिश्ड 23:20 IST, May 31st 2024
Hardik Natasa Divorce: टाइगर श्रॉफ के बाद एलेक्जेंडर ने हार्दिक पांड्या को दिया '440 वोल्ट' का झटका
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं और अब एलेक्जेंडर नाम काफी वायरल हो रहा है।
- खेल
- 5 min read
Hardik Pandya Natasa Divorce: हार्दिक (Hardik) नताशा (Natasa) के तलाक को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मॉडल नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) के बीच इस वक्त क्या चल रहा है, ये हर कोई जानना चाहता है। इस जोड़े को शादी किए हुए अभी 4 साल ही हुए हैं कि दोनों के तलाक की अफवाहें आग की तरह फैल रही हैं।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अमेरिका में हैं और T20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं। इधर उनकी पत्नी नताशा भारत में नजर आ रही है। हाल ही में नताशा को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में एलेक्जेंडर एलिक के साथ नजर आईं थी, जो एक फिटनेस कोच हैं। अब आप ये सोच रहे होंगे कि नताशा इस इंसान के साथ क्यों घूम रहीं थी, तो आइए आपको बताते हैं।
एलेक्जेंडर ने हार्दिक को दिया '440 वोल्ट' का झटका
हार्दिक और नताशा के बीच तलाक की खबरों के साथ जिस शख्स का नाम जुड़ रहा है, वो एलेक्जेंडर एलेक्स ही है। सोशल मीडिया पर लोग एलेक्जेंडर पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। एलेक्जेंडर एलेक्स को ही इस पूरे फसाद की जड़ बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा-
दिशा पटानी, मौनी रॉय और अब हार्दिक पांड्या की बीवी नताशा। यह तीनों ऐसी खूबसूरत हसीनाएं रही हैं, जो अपने प्रेमी और पति के साथ जीने मरने की कसमें खा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी एलेक्जेंडर एलेक्स ने उनके घर को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है। जिस तरह से एलेक्स शादीशुदा और अफेयर वाली अभिनेत्रियों को अपने झांसे में ले रहे हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो पक्के खिलाड़ी हैं और शादीशुदा अभिनेताओं को उनसे सावधान रहने की जरूरत है।
सोशल मीडिया पर तो लोगों ने शादीशुदा अभिनेताओं को एलेक्जेंडर एलेक्स से सावधान रहने तक की हिदायत दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नताशा को एलेक्जेंडर एलेक्स से खुद हार्दिक पांड्या ने मिलवाया था और अब उन्होंने ही हार्दिक को 440 वोल्ट का झटका दिया है। ऐसा कहा जाता है कि एलेक्जेंडर टाइगर श्रॉफ के साथ भी कुछ ऐसा ही कर चुके हैं। पिछले कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का ब्रेक अप हो गया है और इसके बाद वो एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ नजर आईं थीं।
सोशल मीडिया पर हार्दिक और नताशा को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कोई कुछ कह रहा है तो कोई कुछ। हार्दिक और नताशा इस मामले पर बेशक अब तक कोई सीधी प्रतिक्रिया न दी हो, लेकिन दोनों के हाव-भाव देखकर ये साफ जाहिर है कि कोई बात तो है।
हार्दिक के साथ डबल गेम खेला?
इस बीच हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा को लेकर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो 2019 नच बलिए के नौंवे सीजन का है। दरअसल इसमें वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं और दोनों अपने रिश्ते को लेकर बात कर रहे हैं। ये वीडियो सामने आने के बाद दावे किए जाने लगे कि नताशा हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ टच में थी। हार्दिक-नताशा में पहले प्यार हुआ, फिर शादी हुई और अब धोखा होता नजर आ रहा है।
बता दें कि हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात साल 2018 में मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि क्रिकेटर को पहली नजर में ही नताशा से प्यार हो गया था। इसके बाद हार्दिक ने नताशा को अपने बर्थडे पर बुलाया था और तभी दोनों को सार्वजनिक तौर पर पहली बार साथ देखा गया और तभी से दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए। हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक मॉडल, डांसर और अभिनेत्री हैं, जिनका जन्म सर्बिया में हुआ था। नताशा ने डांस शो नच बलिए के 9 सीजन में हिस्सा लिया था। उन्हें 2018 में बादशाह के 'डीजे वाले बाबू' गाने से पहचान मिली थी। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई।
कब हुई थी हार्दिक-नताशा की शादी?
बता दें कि हार्दिक और नताशा की शादी 31 मई 2020 में हुई थी और इसी साल अगले महीने यानि जुलाई में नताशा ने बच्चे को जन्म दिया। हार्दिक और नताशा की शादी को 4 साल हो गए हैं, लेकिन दोनों के बीच तलाक होने की खबरों को तब हवा मिली, जब नताशा ने सोशल मीडिया प्लेटऑर्म पर अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटा लिया। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में ये सामने आया है कि पिछले 6 महीनों से दोनों के रिश्तों में खटास चल रही है। तलाक की खबरों को इस बात से भी और बल मिलता है कि नताशा IPL 2024 के पूरे सीजन हार्दिक के सपोर्ट में स्टेडियम में दिखाईं नहीं दीं। खासकर तब जब वो मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि नताशा की हार्दिक के घर वालों से नहीं बन रही है।
अपडेटेड 23:31 IST, May 31st 2024