Download the all-new Republic app:

Published 21:58 IST, October 4th 2024

शादी के बाद कहां गायब हुईं राशिद की दुल्हनिया? फैंस बेगम की पहली झलक देखने को बेताब

राशिद खान ने जो निकाह की तस्वीरें शेयर की उसमें एक चीज मीसिंग थी और वो थी उनकी बेगम की तस्वीर। फैंस उनकी बेगम की पहली झलक देखने के लिए काफी बेताब हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


Rashid Khan's wedding | Image: x.com

Rashid Khan Wife: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर क्रिकेटर और टीम के कप्तान राशिद खान ने 3 अक्टूबर 2024 को निकाह कर लिया। राशिद खान ने निकाह की खबर जब फैंस को पता चली तो वे बिल्कुल हैरान रह गए। राशिद खान ने शादी के एक दिन बाद यानी आज, 4 अक्टूबर को अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

राशिद खान ने जो निकाह की तस्वीरें शेयर की उसमें एक चीज मीसिंग थी और वो थी उनकी बेगम की तस्वीर। आपको बता दें कि राशिद खान के साथ उनके तीन भाइयों जकीउल्लाह, नुमान और नसीम खान ने भी एक ही दिन निकाह किया।  

कहां है राशिद खान की दुल्हनिया?

अफगानिस्तान ऑलराउंडर राशिद खान ने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें उन्होंने कैप्शन में एक अंगूठी की इमोजी और मैरिड (Hitched) लिखा। राशिद के इस पोस्ट पर फैंस उनको बधाई दे रहे हैं और साथ ही साथ ये भी सवाल कर रहे हैं कि आपकी बेगम कहां है? क्योंकि राशिद खान के शादी की वायरल तस्वीरों में एक जगह भी उनकी पत्नी की झलक देखने को नहीं मिली है।

राशिद के भाइयों ने भी साथ में किया निकाह

राशिद खान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पारंपरिक पश्तून रीति-रिवाज से निकाह किया। उनकी शादी काबुल के इंपीरियल कॉन्टिनेंटल होटल में हुई। इस शादी में अफगानिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई के साथ ही नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान जैसे खिलाड़ी शामिल हुए।

राशिद खान ने तोड़ा वादा 

सूत्रों की मानें तो राशिद ने अपने रिश्तेदारी में ही शादी की है। वहीं राशिद की शादी से कुछ फैंस का दिल भी टूट गया है क्योंकि उन्होंने अपना अहम वादा तोड़ दिया। उन्होंने 2020 के एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वो अफगानिस्तान टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही शादी करेंगे।

ये भी पढ़ें- अफगान टीम से निकली डबल बारात, राशिद खान के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने किया निकाह, तस्वीरें VIRAL | Republic Bharat

Updated 21:58 IST, October 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.