Published 11:09 IST, September 27th 2024
कवर छोड़ विराट कोहली के पैर छूने पहुंचा ग्राउंड्समैन, फिर जो हुआ देख दिल हो जाएगा खुश; VIDEO वायरल
IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ग्राउंड्समैन विराट कोहली के पैर छू रहे हैं
India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। खराब मौसम और गीला मैदान होने की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ। ग्रीन पार्क में चल रहे मुकाबले से पहले ग्राउंड्समैन ने कड़ी मेहनत की और मैदान को सुखाया। इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक ग्राउंडमैन अपनी ड्यूटी के साथ-साथ ऐसा काम भी कर गया जिसकी यादें वो जिंदगी भर संजोग के रखेगा।
शुक्रवार को कानपुर में मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर बैटिंग प्रैक्टिस करने आ रहे थे। इसी समय ग्राउंड्समैन मैदान से कवर हटाने में लगे थे। मौके का फायदा उठाते हुए उनमें से एक स्टाफ दौड़कर कोहली के पास भागा और उनके पैर छू लिए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।
ग्राउंड्समैन ने छूए विराट कोहली के पैर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि विराट कोहली कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर प्रैक्टिस के लिए आ रहे हैं। उनके हाथ में बैट है और मैच से पहले थोड़ी बैटिंग प्रैक्टिस करना चाहते थे। मैदान से कवर हटा रहे एक ग्राउंड्समैन धीरे-धीरे उनकी तरफ भागता है और फिर उनका पैर छू लेता है।
विराट कोहली हुए हैरान
वीडियो देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट कोहली के दिमाग में बैटिंग चल रही थी और वो इस बात से बेफिक्र थे कि कोई उनके पास आ रहा है। जब ग्राउंड्समैन ने उनके पैर छूए तो वो थोड़े हैरान रह गए। हालांकि, उन्होंने स्टाफ को निराश नहीं किया और दिल जीतने वाला रिएक्शन दिया। देखें वीडियो
कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उम्मीद थी कि कानपुर में स्पिनर कुलदीप यादव को खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि कुलदीप यादव कानपुर के रहने वाले हैं लेकिन यहां उन्होंने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट नहीं खेला है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
इसे भी पढ़ें: पहले तकरार अब प्यार... विराट कोहली ने गौतम गंभीर को सरेआम किया KISS? वीडियो ने मचाई सनसनी, जानें सच
Updated 11:09 IST, September 27th 2024