Published 16:29 IST, November 6th 2024
Grah Gochar: देव दिवाली पर शनि-गुरु बदल रहे हैं चाल, चमकेगा इन 3 राशियों की किस्मत का सितारा!
Grah Gochar 2024: देव दिवाली के खास मौके पर शनि और गुरु अपनी चाल में बदलाव करने जा रहे हैं, जिसका सीधा फायदा कुछ राशियों के मिलने वाला है।
Advertisement
Shani-Guru Grah Gochar On Dev Diwali 2024: इस साल कुछ राशि वालों के लिए देव दिवाली (Dev Diwali ) बहुत ही खास होने वाली है। क्योंकि इस देव दिवाली शनि और गुरु (Shani-Guru Grah Gochar) अपनी-अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं, जिसका सीधा असर 12 की 12 राशियों पर पड़ने वाला है। एक तरफ जहां शनि मार्गी होंगे वहीं गुरु वक्री (Guru Wakri) होने वाले हैं। देवताओं के गुरु बृहस्पति करीब एक साल में राशि परिवर्तन करते हैं, वहीं दूसरी ओर कर्मफल दाता शनि भी लंबे समय तक एक ही राशि में रहते हैं, जिसके कारण हर राशि के जातकों के जीवन पर इसका असर पड़ता है। वहीं गुरु और शनि के गोचर (Shani Grah Gochar) का जिन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है उनमें से 3 के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक इस समय देवताओं के गुरु बृहस्पति वृषभ राशि में वक्री अवस्था में विराजमान है। वहीं शनि (Shani Margi) कई सालों के बाद 15 नवंबर, 2024 को अपने स्वराशि कुंभ में मार्गी होंगे। ऐसे में दो बड़े ग्रहों की स्थिति में बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ने वाला है। हालांकि आज हम आपको शनि के मार्गी (Shani Margi) और गुरु के वक्री (Guru Wakri) होने पर किन राशियों के किस्मत का सितारा चमकेगा उनके बारे में बताने जा रहे हैं।
Advertisement
इन 3 राशियों की किस्मत चमकाने वाले हैं गुरु-शनि
मेष राशि (Mesh Rashi/ Aries)
देव दिवाली (Dev Diwali) के मौके पर दो बड़े ग्रहों की चाल में बदलाव का असर मेष राशि (Mesh Rashi) पर सकारात्मक पड़ने वाला है। इस राशि में शनि ग्यारहवें भाव में और गुरु (Guru Grah) दूसरे भाव में वक्री हुए हैं। ऐसे में इन जातकों को हर क्षेत्र में सफलता के साथ-साथ धन भी प्राप्त हो सकता है। लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे, सुख-सुविधाओं में तेजी से वृद्धि होगी, घर-गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। कुल मिलाकर मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है।
वृषभ राशि (Vrishabha Rashi/Taurus)
इस राशि (Vrishabha Rashi) के लग्न भाव में गुरु और दसवें भाव में शनि विराजमान रहेंगे, जिसके चलते लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा हो सकता है। साथ ही धन-धान्य की बढोत्तरी हो सकती है। वहीं अगर आप का कोई पैसा डूब गया है, तो वह भी वापस मिल सकता है। करियर क्षेत्र भी अच्छा रहने वाला है, वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा और अगर बिजनेस क्षेत्र में हैं, तो यहां भी सफलता ही हाथ लगेगी। वहीं गुरु की कृपा से धन की बचट करने में भी कामयाब हो सकते हैं।
Advertisement
कर्क राशि (Kark Rashi/Cancer Zodiac Sign)
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक कर्क राशि में गुरु 11वें भाव में वक्री है और शनि आठवें भाव में मार्गी (Shani Margi Kis Rashi Me Honge) हो रहे हैं, जिसकी वजह से दोनों ही ग्रहों की कृपा इस राशि के जातकों पर बरसने वाली है। गुरु की कृपा से जहां कर्क राशि वालों के जीवन में कई तरह खुशियों की दस्तक हो सकती हैं, वहीं शनि की वजह से नई नौकरी मिलने के चांसेस हैं और कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी और किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। वहीं अगर बात करें लव लाइफ (Love Life) की तो यह भी गुरु की कृपा से अच्छा रहने वाला है।
यह भी पढ़ें… Shani Margi: शनि की सीधी चाल का इन राशियों पर पड़ेगा सीधा असर, 2025 तक सातवें आसमान पर होगी किस्मत
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
16:29 IST, November 6th 2024