पब्लिश्ड 08:05 IST, December 29th 2023
New Year: सालभर नोटों से भरी रखना चाहते हैं जेब? नए साल के पहले दिन करें ये उपाय
New Year 2024: पैसों की चाहत तो हर किसी को होती है। अगर आप पूरे साल अपनी जेब पैसों से भरी रखना चाहते हैं, तो नए साल के पहले दिन लौंग के कुछ उपाय को करें।
- धर्म और आध्यात्मिकता
- 2 min read
New Year 2024 Remedies: हर घर के किचन में कई मसाले मौजूद होते हैं, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन कुछ ऐसे मसाले भी हैं, शास्त्रों में जिनका संबंध ग्रहों से बताया गया है। इन्हीं में से एक लौंग भी शामिल का जिसका इस्तेमाल करके आप अपने आने वाले साल को अच्छा और लाभकारी बना सकते हैं। साथ ही पैसों से जुड़ी परेशानियों को भी करने में कारगर सिद्ध हो सकते हैं।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- नए साल को लेकर हैं चिंतित?
- नए साल को बनाना चाहते हैं खुशहाल?
- न्यू ईयर के पहले दिन करें लौंग के ये उपाय
नए साल के पहले दिन करें ये उपाय, पैसों से भरी रहेगी जेब
पहला उपाय
नए साल के पहले दिन सुबह नहा-धोकर भगवान की पूजा करें और इसके बाद उनकी आरती करें। जब आप आरती करें तो आरती के दीपक में घी के साथ लौंग जलाकर भगवान की आरती उतारें। ऐसा करने से पूजा में उत्पन्न होने वाले दोष दूर हो जाएंगे।
दूसरा उपाय
नए साल 2024 का पहला दिन सोमवार को पड़ रहा है। इस दिन भगवान शिव को अक्षत और लौंग चढ़ाएं। इस उपाय को करने से भगवान शिव प्रसन्न होंगे और आप पर उनकी असीम कृपा होगी।
तीसरा उपाय
तीसरा उपाय नए साल में तिजोरी हमेशा भरी रखने के लिए है। ऐसे में साल के पहले दिन लाल कपड़े में 7 लौंग रख कर माता लक्ष्मी को अर्पित करें और फिर लौंग समेत उस कपड़े की पोटली बनाकर अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय से धन की समस्याएं दूर होने लग जाएंगी।
चौथा उपाय
नए साल के पहले माह के किसी भी मंगलवार को हनुमान जी को 21 लौंग चढ़ाएं और 'ॐ श्री हनुमते नमः' मंत्र का जाप करें।
यह भी पढ़ें… Vastu Tips: घर में इन पौधों का सूखना होता है अशुभ, भंग होती है सुख-शांति; छा जाती है कंगाली
पांचवा उपाय
यह उपाय घर में हमेशा धन-धान्या भरा रहने के लिए है। इसके लिए नए साल के पहले दिन घर की रसोई में पीले कपड़े में 7 लौंग बांधकर उस स्थान पर रखें जहां आपका अनाज या आटा रखा जाता हो। इस उपाय को करने से आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहेगी।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
अपडेटेड 19:20 IST, December 29th 2023