पब्लिश्ड 22:03 IST, January 12th 2025
चमत्कार को नमस्कार! बेटे को पड़ा छक्का, स्टेडियम में बैठे पिता ने पकड़ा अद्भुत कैच, VIDEO देख दुनिया हैरान
BBL 2024-25: बिग बैश 2024-25 के दौरान मैदान पर एक ऐसी घटना देखने को मिली जो शायद ही क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी घटित हुई होगी।
- खेल
- 2 min read
BBL 2024-25: बिग बैश 2024-25 के दौरान मैदान पर एक ऐसी घटना देखने को मिली जो शायद ही क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी घटित हुई होगी। लीग के 31वें मुकाबले के दौरान गेंदबाज की गेंद पर बल्लेबाज ने जोरदार छक्का लगाया और स्टैंड्स में बैठे उनके पिता ने कैच पकड़ लिया।
मैदान में हुए इस चमत्कार को देखकर सभी की आंखे फटी की फटी रह गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। सभी बाप-बेटे के इस अनोखी जुगलबंदी को देखकर हैरान रह गए थे।
मैदान में दिखा चमत्कार
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग का 31वां मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेला गया। इस पूरे मुकाबले में कुल 446 रन बने। मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के तेज गेंदबाज लियाम हास्केट जिनका ये डेब्यू मैच था, ने नाथन मैकस्वीनी को गेंद डाली जिसपर बल्लेबाज ने आराम से छक्का लगा दिया। इस दौरान गेंद स्टैंड्स में गई। जहां गेंदबाज लियाम हास्केट के पिता बैठे थे।
लियाम हास्केट के पिता स्टेडियम में मैच देख रहे थे और जैसे ही ये गेंद स्टैंड्स में आई, उन्होंने कैच लपक लिया। इस घटना के बाद से न तो लियाम हास्केट के पिता खुश थे न ही उनकी मां। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डेब्यू मैच में लियाम हास्केट महंगे साबित रहे
ये मैच एडिलेड स्ट्राइकर्स के तेज गेंदबाज लियाम हास्केट का डेब्यू मैच था। वो अपने पहले मुकाबले में विकेट चटकाने में कामयाब रहे, लेकिन वह महंगे भी साबित हुए। लियाम हास्केट ने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की और 14.33 की इकॉनमी से 43 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए। लियाम हास्केट ने अपने इस स्पेल के दौरान 4 छक्के खाए। इनमें से एक छक्का युवा बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी ने जड़े।
क्या रहा मुकाबले का हाल?
बात करें मैच की तो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 56 रनों से जीत हासिल की। एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे। इसके जवाब में ब्रिसबेन हीट की टीम 20 ओवर में 195 रन बनाकर सिमट गई।
अपडेटेड 22:03 IST, January 12th 2025