Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:00 IST, January 12th 2025

एक-दूजे के हुए कुशाल टंडन-शिवांगी जोशी, खूबसूरत लोकेशन में सबसे छिपकर की शादी? जानिए वायरल तस्वीरों का सच

Kushal Tandon And Shivangi Joshi: टीवी स्टार्स कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनके साथ कहा जा रहा है कि उन्होंने शादी रचा ली।

Reported by: Sakshi Bansal
कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी | Image: instagram

Kushal Tandon And Shivangi Joshi: टीवी स्टार्स कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। शो ‘बरसातें- मौसम प्यार का’ में उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। इससे उनके रिलेशनशिप रूमर्स भी तेजी से फैलने लगे। कुछ महीने पहले ही कुशाल ने इन रूमर्स की पुष्टि की है। हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि कपल ने शादी कर ली है।

सोशल मीडिया पर कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसके जरिए ये कहा जा रहा है कि कपल ने हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है। और केवल शादी ही नहीं, शादी से पहले की रस्मों की तस्वीरें भी इंटरनेट पर आग लगा रही हैं।

कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी ने गुपचुप रचा ली शादी?

कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की जोड़ी फैंस के बीच खासा पॉपुलर है। जबसे एक्टर ने अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया है, तबसे ही फैंस बेसब्री से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच ही कुछ ऐसी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जगह बना ली जिन्हें देख उनके डाई-हार्ड फैंस भी सरप्राइज हो गए हैं।

वायरल हो रही तस्वीरों में शिवांगी को पिंक सीक्विन लहंगे में सजे संवरे देखा जा सकता है, जबकि कुशाल भी शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे। इसके अलावा, कुशाल और शिवांगी के प्री-वेडिंग की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही हैं। जहां हल्दी की रस्म के लिए कपल ने मैचिंग येलो आउटफिट्स पहने होते हैं। वहीं मेहंदी के इवेंट के लिए एक्ट्रेस ने पिंक ड्रेस तो उनके बॉयफ्रेंड ने आइवरी शेरवानी पहनी थी।

कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की वेडिंग पिक्स का सच

इससे पहले कि आप ज्यादा उत्साहित हो जाओ, हम आपको बता दें कि ये सारी तस्वीरें फर्जी हैं। जी हां, कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की शादी और बाकी रस्मों की सारी तस्वीरें नकली हैं और एक फैन पेज द्वारा AI के जरिए बनाई गई हैं। असल में कपल ने अभी तक शादी नहीं की है। ये केवल फैंस का प्यार है जो उन्हें दूल्हा-दुल्हन के लिबास में इमैजिन कर रहा है। 

ये भी पढे़ंः 54 साल की मनीषा कोइराला को फिर हुआ प्यार, दूसरी बार घर बसाने को तैयार? बोलीं- मेरा पार्टनर मेरे साथ...

अपडेटेड 22:00 IST, January 12th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: